Rampur News: रामपुर (Rampur) में 2022 के विधानसभा उप निर्वाचन के बाद समाजवादी के किले को भेद कर बीजेपी ने रामपुर विधानसभा सीट पर अपना परचम कायम किया है, जिसके बाद नवनिर्वाचित बीजेपी विधायक आकाश सक्सेना ने रामपुर को न केवल स्मार्ट सिटी बल्कि उद्योग नगरी बनाने की कवायद शुरू कर दी है. बीजेपी विधायक आकाश सक्सेना लगातार क्षेत्र में लोगों से रामपुर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए न केवल अपील कर रहे हैं बल्कि उन्हें जागरूक करके जन-जन तक इस संदेश को फैलाकर रामपुर में एक बड़ा बदलाव लाने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं.


इतना ही नहीं उनके मुताबिक रामपुर में जल्द ही होने वाले इन्वेस्टर्स सम्मिट में हजार करोड़ के आसपास का निवेश होने जा रहा है, लेकिन उनका मानना है कि रामपुर में 1500 करोड़ से ज्यादा का ही इन्वेस्टमेंट होगा. जिससे रामपुर में औद्योगिक दृष्टि से एक बड़ा बदलाव होगा, जो न केवल प्रदेश के लिए बल्कि देश के लिए एक नजीर होगा.


नवनिर्वाचित बीजेपी विधायक ने कही ये बात
रामपुर के नवनिर्वाचित विधायक आकाश सक्सेना ने कहा कि रामपुर को बेहतर, सुंदर बनाने और नए रामपुर के निर्माण के लिए लगातार हम प्रयासरत हैं. साथ ही दिन-रात एक करके कोशिश कर रहे हैं कि रामपुर को एक सुंदर और एक अच्छा शहर बना सके. मुझे पूरा विश्वास है कि दो-तीन महीने के अंदर आपको बहुत सारे बदलाव नजर आएंगे और ऐसा लगेगा हम जिस रामपुर में रहते हैं, वह एक सुंदर रामपुर है.


आकाश सक्सेना ने आगे बताया कि जितने सामाजिक संगठन के कार्यक्रम होते हैं, तो मैं उनमें जाता हूं और सबसे पहले मैं यह बात कहता हूं कि सड़क को भी अपना घर समझे, अपना शोरूम समझे और उसको भी बहुत सुंदर तरह से साफ रखें और इसका रिजल्ट भी मुझे बहुत अच्छा मिल रहा है.


रामपुर को न केवल स्मार्ट सिटी बल्कि उद्योग नगरी बनाने की कवायद पर पूछे गए सवाल पर शहर विधायक आकाश सक्सेना ने कहा कि 18 जनवरी को यहां पर इन्वेस्टर्स सम्मिट है, उसमें हम बहुत बड़ा प्लान कर रहे हैं और हजार करोड़ के आसपास का इन्वेस्टमेंट रामपुर में होने जा रहा है. मुझे पूरी उम्मीद है कि 10 फरवरी की तारीख से पहले-पहले यहां पर हजार करोड़ के अलावा 1500-1800 करोड़ के बीच इन्वेस्टमेंट आएगा. बाकी 18 तारीख को इन्वेस्टर्स सम्मिट है, उसमें काफी कुछ चीजें सामने आएंगी.


यह भी पढ़ें:-


Lalitpur News: अवैध खनन रोकने पर मिली बड़ी सजा, माफियाओं ने प्रधान के भाई को मारी टक्कर, हुई मौत