Rampur News: केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने रामपुर में अमृत सरोवर का उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री की मुहिम आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत देश के पहले अमृत सरोवर योजना का उद्घाटन किया गया. साथ ही दोनों ने अमृत सरोवर में नौका बिहार का आनंद भी लिया और नाव में बैठकर सरोवर का चक्कर लगाया, इसके बाद वहां ठेले पर जलपान किया.


'PM का सपना साकार होता अपनी आंखों से देख रहा हूं'


प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री जल शक्ति स्वतंत्र देव सिंह ने अमृत सरोवर के उद्घाटन के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि मुख्तार अब्बास नकवी  और हमारे अधिकारियों के प्रयास से इस कूड़े के ढेर को हटाया गया और एक अमृत सरोवर के रूप में विकसित किया गया. उत्तर प्रदेश की तरफ से मैं पीएम का भी हृदय से स्वागत करता हूं और उन्हें बधाई देता हूं. आज उनके सपने को साकार होता अपने आंखों से देख रहा हूं. 




Gyanvapi Masjid Case: ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में दी गई चुनौती, याचिका दाखिल


अल्पसंख्यक मंत्री ने इस मौके पर ये कहा 


केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने अमृत सरोवर के उद्घाटन के बाद कहा कि हमारे उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने देश के पहले अमृत सरोवर का शुभारंभ पटवाई रामपुर में किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ की जो प्रेरणा और संकल्प था वो साकार हुआ है ये अमृत सरोवर जहां एक तरफ पर्यावरण की रक्षा करेगा तो वहीं जल संरक्षण का काम भी करेगा, साथ ही स्थानीय लोगों के आकर्षण का भी केंद्र होगा. मुझे इस बात की खुशी है की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अमृत सरोवर के बारे में अपनी मन की बात में देश को बताया भी और अमृत सरोवर की दिशा में जिन लोगों ने प्रयास किया उनको बधाई भी दी और उनका स्वागत भी किया.


Ayodhya: राज ठाकरे के विरोध की मुहिम को धार देने अयोध्या पहुंचे सांसद बृजभूषण शरण सिंह, किया ये बड़ा एलान