लखनऊ: उत्तर प्रदेश में चुनावी सरगर्मियां बढ़ने लगी हैं जिसको लेकर सभी राजनीतिक दलों में चुनावी चहल पहल है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन के तहत विशिष्ट अतिथि के तौर पर रामपुर पहुंचे स्वास्थ्य व चिकित्सा मंत्री अतुल गर्ग ने प्रबुद्ध सम्मेलन में शिरकत की.


सम्मेलन में पहुंचने से पूर्व उन्होंने जिला अस्पताल का निरीक्षण भी किया जहां मौजूद तीमारदारों से उन्होंने बातचीत की इसके अलावा अस्पताल निरीक्षण के दौरान उन्हें एक स्थान पर डस्टबिन से ओवरफ्लो हुए डिस्पोजल टिफिंस बाहर गिरे दिखे. आसपास मीडिया होने के मौजूद मंत्री इस गंदगी को नजरअंदाज करते हुए दिखाई दिए. वहीं प्रबुद्ध सम्मेलन के बारे में चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग समाज के अंदर दायित्व समझते हैं अपनी बात कहना जानते हैं विश्लेषण करना जानते हैं सही क्या है वहीं प्रबुद्ध लोग हैं. ऐसे लोग समाज में जाकर देश को जिताने के लिए प्रदेश को जिताने के लिए भारतीय जनता पार्टी के समर्थन में अपनी बात रखेंगे.


किसानों को उनके हक का पैसा मिल रहा है- राज्य मंत्री अतुल गर्ग


प्रबुद्ध सम्मेलन के उपरांत मीडिया से मुखातिब होते हुए स्वास्थ्य व चिकित्सा राज्य मंत्री अतुल गर्ग ने कहा कि, इस कार्यक्रम के अंदर आंकड़ों के साथ तुलनात्मक रूप से पिछले 15 वर्ष की सरकारों के द्वारा और इस वर्ष की सरकार के साढ़े 4 साल का कारज जिसमें पुराना भी शामिल था उसकी तुलना की गई. जनता को बताया गया कि किस तरह से 3 लाख का बजट साढ़े 5 लाख का हो गया है. किस तरीके से खाद्यान्न की खरीद दुगनी-तिगुनी हो गई. किस प्रकार से योगी सरकार के अंदर जो मीलें बेच दी गई थी उन मीलों को वापस लाकर के उनको फिर से चालू कराकर के गन्ने का उत्पादन ढाई गुना से 10 गुना कर दिया गया. किसानों को उनके हक का पैसा मिल रहा है तो उस सब की चर्चा यहां पर हुई.


उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल में निरीक्षण के दौरान उन्होंने मरीजों से बात की सभी मरीजों ने महिलाओं ने बच्चों की मां होने या महिला मरीजों ने संतोष व्यक्त किया. अपने इलाज में एक मरीज ने बस ये कहा कि हम सुबह 8:00 बजे आए हैं. हमारा डाइट चार्ट नहीं बना. मैंने यह कहा है कि मेरे को अगर आप लिखित में देंगे तो मैं अभी कार्यवाही करूंगा या मेरे को सबूत ना दें. बस यह बता दें कि किसने क्या गलती की है उस पर कार्यवाही होगी.


जो लोग सही-गलत का विश्लेषण करना जानते वो प्रबुद्ध हैं- राज्य मंत्री अतुल गर्ग


बीजेपी में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को लेकर उन्होंने कहा प्रबुद्ध वर्ग का मतलब यह होता है कि जो लोग समाज के अंदर अपने दायित्व को समझते हैं और अपनी बात कहना जानते हैं और विश्लेषण करना जानते हैं कि सही क्या है गलत क्या है तो वे सभी लोग प्रबुद्ध लोग हैं. साथ ही वह लोग समाज के अंदर जाकर देश को जिताने के लिए प्रदेश को जिताने के लिए भारतीय जनता पार्टी के समर्थन में अपनी बात रखेंगे.


जिला अस्पताल के अंदर गंदगी के अपवाद पर उन्होंने कहा कि उनकी कोई मीटिंग चल रही थी और उस मीटिंग के बाहर खाने का जो डस्टबिन था वह ओवरफ्लो हो गया था यह गलती उनसे हुई पर बाकी अस्पताल में मुझे किसी भी प्रकार की गंदगी दिखाई नहीं दी.


यह भी पढ़ें.



ममता बनर्जी से मिले बाबुल सुप्रियो, कहा- सीएम ने मुझे दिल से काम करने और गाने को कहा