Rampur News: रामपुर के MP-MLA कोर्ट में हाजिर हुए आजम खान, बोले- 'जब जुर्म किया ही नहीं तो इकबाल क्या करेंगे'
UP News: सपा नेता आजम खान के सवा दो साल सीतापुर की जेल में गुजारने के बाद हर दिन रामपुर की एमपी एमएलए कोर्ट में जाते-जाते गुजर रहे हैं, चाहे फिर वो कोई भी मामला हो.
Rampur News: सपा नेता आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. लगभग सवा दो साल सीतापुर की जेल में गुजारने के बाद मिली जमानत पर रामपुर पहुंचे आजम खान का हर दिन रामपुर की एमपी एमएलए कोर्ट में जाते-जाते गुजर रहा है, फिर चाहे वो अब्दुल्लाह आजम से संबंधित दो जन्म प्रमाण पत्र का मामला हो या यतीमखाना डूंगरपुर से संबंधित कोई मामला हो. सेशन कोर्ट में यह सभी मामले ट्रायल पर चल रहे हैं और रोजाना ही किसी ना किसी मामले में सुनवाई के दौरान आजम खान कोर्ट में पेश होते हैं.
शनिवार को दो मामलों को लेकर होनी थी सुनवाई
कोर्ट से निकलते हुए आजम खान ने ड्राइवर को ड्राइविंग सीट से उतारकर खुद ड्राइव करने की आजमाइश की और सीट बेल्ट बांध कर आजम खान ने ड्राइव शुरू की.वहीं बराबर की सीट पर अब्दुल्ला आजम बैठे हुए थे जिसके बाद आजम खान ड्राइव करते हुए कलेक्ट्रेट परिसर से निकल गए. शनिवार को रामपुर की एमपी एमएलए कोर्ट में आजम खान और अब्दुल्ला आजम पहुंचे. शनिवार को कोर्ट में दो जन्म प्रमाण पत्र और डूंगरपुर से संबंधित 2 मामलों में सुनवाई होनी थी.
लुलु मॉल में नमाज़ियों पर एफआईआर को लेकर ये कहा
इन मामलों को लेकर आजम खान हाजिरी के लिए पहुंचे और दस्तखत करके जब बाहर निकले तो मीडिया से बातचीत की.लुलु मॉल में नमाज़ियों पर एफआईआर को लेकर चल रहे विवाद पर आजम खान ने तंज़ करते हुए कहा कि यह कम है क्या हर मस्जिद में पाबंदी नहीं लगी, हर इबादत गाह में पाबंदी नहीं लगी, इसमें कौन सी नई बात हो गई कोई नई बात बताओ वो है जिसको एक्सपेक्ट किया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें:-
Gonda News: नाम और धर्म बदलकर महिला से रेप करने वाला दरोगा निलंबित, हुआ गिरफ्तार
Dehradun News: देहरादून के DM और SSP का हुआ तबादला, सोनिका होंगी नई जिलाधिकारी, दलीप कुंवर नए कप्तान