Rampur News: रामपुर पुलिस का डबल एक्शन! खुद के अपहरण की साजिश रचने वाले शख्स को भेजा जेल, फिर हत्या का किया खुलासा
Rampur Police: पहले मामले में कर्जे को निपटाने के लिए खुद के अपहरण की साजिश रचने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया तो दूसरे मामले में अवैध संबंधों के चलते हत्या का खुलासा किया गया है.
![Rampur News: रामपुर पुलिस का डबल एक्शन! खुद के अपहरण की साजिश रचने वाले शख्स को भेजा जेल, फिर हत्या का किया खुलासा Rampur News Police first busted a kidnapping case and then a murder case ANN Rampur News: रामपुर पुलिस का डबल एक्शन! खुद के अपहरण की साजिश रचने वाले शख्स को भेजा जेल, फिर हत्या का किया खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/19/599ea3f10e3ae9c10092fd0e305c613e1674127292368448_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rampur News: रामपुर पुलिस (Rampur Police) ने दो सनसनीखेज मामलों का खुलासा किया है, जिसमें एक मामला शाहबाद थाना क्षेत्र में हुई अपहरण की घटना का है. इस मामले में अपहृत व्यक्ति सतीश ने अपने ऊपर चल रहे कर्जे को निपटाने के लिए खुद के अपहरण की साजिश रची और खुद के फोन से मैसेज करके घरवालों से फिरौती की मांग की. इस मामले में परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ और पुलिस ने छानबीन करते हुए सतीश को सकुशल बरामद कर लिया.
दूसरा मामला कैमरी थाना क्षेत्र से संबंधित है, जहां पर कुछ दिनों पहले नईम नाम के व्यक्ति की हत्या हुई थी. इस संबंध में नईम की मां ने पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला से मिलकर छानबीन करने की बात कही थी. इस पर पुलिस ने वर्कआउट करते हुए हत्या की साजिश में शामिल नईम के दो साथियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें से बबलू नाम के व्यक्ति का नईम की पत्नी रूबी से संबंध था और नईम की हत्या के बाद दोनों ने शादी भी कर ली थी. वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
क्या हैं दोनों मामले?
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला ने बताया कि पहले मामले में सतीश नाम के व्यक्ति ने खुद को अपहृत दिखा करके अपने परिवार से फिरौती की रकम मांगी और कहा कि अगर पैसे न दिए तो हम इसकी किडनी बेच देंगे. हम लोग इस मामले में लगे हुए थे. परिवार की तहरीर पर हमने मुकदमा दर्ज कर लिया तो उसको ट्रेस करते-करते बरामद कर लिया. सतीश ने कर्ज से मुक्ति पाने के लिए ही यह पूरा षड्यंत्र रचा था. आरोपी सतीश पहले भी अपने ससुर चंद्रकेश से 1 लाख ले चुका था उसने यह सोचा कि इस तरह से परिवार वाले पैसों का इंतजाम करके उसे दे देंगे और उसका काम चल जाएगा.
दूसरे मामले में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला ने बताया कि कुछ दिनों पहले नईम नाम के व्यक्ति की हत्या हो गई थी. इन्वेस्टिगेशन में यह पाया गया कि नईम की पत्नी ने मुलजिम से ही शादी कर ली थी. नईम और अन्य लोग मिलकर गोकशी करते थे. इस मामले में नईम की पत्नी रूबी के चक्कर में आरोपी बबलू ने नईम को मार दिया और बाद में रूबी से शादी कर ली. इस मामले में आरोपियों ने घटना को स्वीकार कर लिया है.
यह भी पढ़ें:-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)