Rampur: अब्दुल्ला आजम के दोस्तों से पूछताछ के बाद जौहर यूनिवर्सिटी पहुंची पुलिस, जेसीबी से खुदाई जारी
अब्दुल्ला आजम के दो कथित दोस्तों को पुलिस ने रविवार को जुआ खेलने के आरोप में गिरफ्तार किया था. वायरल वीडियो में दोनों युवक जुआ खेलते हुए दिखाई दे रहे थे.
Police in Johar university: उत्तर प्रदेश पुलिस विधायक अब्दुल्लाह आजम खान के दो समर्थकों को लेकर जौहर यूनिवर्सिटी पहुंची है. पुलिस दोनों समर्थकों की निशानदेही पर जौहर यूनिवर्सिटी के अंदर जेसीबी से खुदाई कर रही है.
जुआ खेलते वीडियो हुआ था वायरल
अब्दुल्ला के दो कथित दोस्तों को पुलिस ने रविवार को जुआ खेलने के आरोप में गिरफ्तार किया था. वायरल वीडियो में दोनों युवक जुआ खेलते हुए दिखाई दे रहे थे. अपर पुलिस अधीक्षक डा. संसार सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर सालिम और अनवार को गिरफ्तार किया गया है। वीडियो में कुछ युवक जुआ खेलते दिख रहे हैं। इनमें ये दोनों भी शामिल हैं.
CM Yogi Temple: सीएम योगी आदित्यनाथ के मंदिर पर अखिलेश यादव ने कसा तंज, कहा- 'ये तो उनसे भी आगे निकले...'
कुछ तथ्य सामने आए
पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान ऐसे तथ्य सामने आए कि इनके द्वारा अवैध तरीके से बड़ी रकम जुटाई गई है. इसपर पुलिस ने ईडी को भी सूचित कर दिया. इसके बाद ईडी की टीम लखनऊ से रामपुर पहुंच गई है और पूछताछ कर रही है.
वहीं सोमवार को इन्ही दो आरोपियों को लेकर पुलिस जौहर यूनिवर्सिटी गई है. जहां खुदाई चल रही है. वहीं मौके पर रामपुर जिले की कई थानों की फोर्स मौजूद है.
अखिलेश के साथ सामने आई थी फोटो
सांसद आजम खान से मिलने दिल्ली पहुंचे अखिलेश यादव के साथ अब्दुल्लाह आजम खान के दोस्तों ने फोटो खिंचवाई थी. जिसके बाद पुलिस ने एक पुराने मामले में अब्दुला आजम के करीबी दोस्तों अनवार और सालिम को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ सपा नेता और कार्यकर्ता रामपुर पुलिस अधीक्षक के बंगले पर जमा हो गए थे. कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तार किए गए युवकों को छोड़ने की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की और धरने पर बैठ गए थे.
मालूम हो कि 2 महीने पहले कुछ युवकों का जुआ खेलते हुए वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें नजर आ रहे अनवार और सालिम को समाजवादी पार्टी के विधायक अब्दुला आजम का करीबी बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें