Police U Turn Over Azam Khan. समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान और उनके विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम खान के लापता और फरार होने को लेकर मीडिया में चली खबरों पर अब पुलिस ने यू-टर्न ले लिया है. आजम खान की पत्नी और राज्यसभा सदस्य ताज़ीन फातमा के आजम खान को लेकर दिए गए बयान के बाद अब पुलिस मान रही है कि आजम खान फरार नहीं है और दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. साथ ही पुलिस अधीक्षक अब आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान की सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों को भी दोबारा भेजने की बात कर रहे हैं.  


मीडिया में चली तरह-तरह की खबरों के बाद आजम खान की पत्नी पूर्व राज्यसभा सांसद ताज़ीन फातिमा ने एक पत्र जारी कर पुलिस के तमाम दावों का खंडन कर दिया था. इस के बाद अब पुलिस अधिकारी भी सफाई देते नजर आ रहे हैं.


कोई लुकआउट नोटिस जारी नहीं


पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला ने मीडिया में आजम खान के लुकआउट नोटिस को लेकर चलाई गई खबरों पर कहा कोई लुकआउट नोटिस जारी नहीं है, ना ही वह फरार हैं. आज ही आजम खान की पत्नी का बयान आया था कि वह सर गंगाराम हॉस्पिटल  में भर्ती हैं उनका स्वास्थ्य खराब है. एसपी ने कहा उनका केस 313 का लगा हुआ है, जिसमें उनको अंतिम सफाई देनी है. लेकिन कई तारीखें गुजर गई वह नहीं आए. कोर्ट ने फिर दो ऑप्शन दिए थे, आजम खान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए या एफिडेविट लगाकर एडवोकेट अपना पक्ष रख दें.


Prayagraj: भ्रष्टाचार से जुड़े मामले पर एक्शन में इलाहाबाद HC, सेक्शन ऑफिसर बर्खास्त, ADJ सस्पेंड


सुरक्षाकर्मी वापस दिल्ली भेजे गए


पुलिस अधीक्षक रामपुर ने इस मामले में कहा कि आज़म खान की सुरक्षा को उनके ड्राइवर ने वापस कर दिया था. जिस वजह से वह वापिस रामपुर आ गए थे. लेकिन आजम खान कि सुरक्षाकर्मी वापिस दिल्ली भेज दिए गए हैं. जो अफवाहें उड़ रही थी कि आजम खान का लुक आउट नोटिस जारी हो रहा है, यह सब गलत है और फरार होने की अफवाह झूठी है. आज़म खान दिल्ली के सर गंगाराम हॉस्पिटल में भर्ती है और बीमार है उनका उपचार चल रहा है. उन्होंने कहा आजम खान के सुरक्षाकर्मियों को वापस उनके पास दिल्ली भेज दिया है. आज़म खान का समाज में बहुत योगदान है उनकी सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है.


साक्ष्य के आधार पर होगी कार्रवाई


वही आज़म खान की पत्नी ताज़ीन फातिमा के इस आरोप पर कि पुलिस यूनिवर्सिटी में बिना परमिशन के घुस गई थी, एसपी रामपुर ने कहा पुलिस ने बकायदा उनसे अनुमति ली है. मैं उनकी बातों का खंडन करता हूं. एसपी ने कहा मैं कहना चाहूंगा कि हमें जो साक्ष्य मिलेंगे हम उसके आधार पर कार्रवाई करेंगे.


जौहर यूनिवर्सिटी में मिली सफाई की मशीन पर भी एसपी अशोक कुमार शुक्ला ने कहा नगर पालिका के चेयरमैन ने कहा कि हमारी मशीन नहीं है. एसपी ने कहा सफाई की मशीन नगर पालिका ने पीटीएस कंपनी से खरीदी थी, उसके सारे कागज मौजूद है. इंजन नंबर और चेचिस नंबर के मिलान से जांच की है कि नगर पालिका ने सफाई की मशीन 19 मार्च 2014 को खरीदी थी. कंपनी गाजियाबाद की थी जो  बंद हो गई और उसके डॉक्यूमेंट सब भिवानी चले गए. वहां से ये अंडर ट्रेनिंग सीओ सारे कागजात लेकर आए हैं.


ये भी पढ़ें


Kanpur News: कानपुर के हैलेट अस्पताल में सप्लाई किए गए खराब इंजेक्शन, स्टोर रूम के कर्मियों ने की शिकायत