Rampur News: रामपुर में शिक्षा विभाग के खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में ऑडिट के नाम पर अवैध उगाही का मामला सामने आया है. जहां खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कार्यरत कार्यालय सहायक अजय कुमार का शिक्षकों से पैसे लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में अजय कुमार कार्यालय में चल रहे ऑडिट के लिए टीचर्स से 500-500 रुपए की वसूली करता दिखाई दे रहा है. फिलहाल इस संबंध में संबंधित अधिकारी विभागीय जांच कर कार्रवाई की बात कह रहे हैं.


क्या है पूरा मामला?
इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार सक्सेना ने बताया कि व्हाट्सएप पर एक वीडियो क्लिप के माध्यम से यह मामला संज्ञान में आया जिसके बाद हमने बीएसए मैडम को इनफॉर्म किया और वहां से जांच के लिए एक त्रिसदस्ययी टीम बना दी गई है. इसी के साथ जो भी निष्कर्ष निकलेगा, उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी. खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि पैसे लेने का वीडियो सामने आया है. अब जांच के बाद ही पता चलेगा कि किस बात का पैसा लिया जा रहा था. फिलहाल इस संबंध में जांच कमेटी अपनी जांच कर रही है और कार्यालय सहायक कर्मचारी अजय कुमार फिलहाल अभी कार्यालय में ही तैनात है. जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.


रिपोर्ट आने के बाद होगी कठोर कार्रवाई 
इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारी कल्पना सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के साथ ही त्रिसदस्ययी कमेटी बना दी गई है. रिपोर्ट के लिए 1 हफ्ते का समय दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी. इसी के साथ उन्होंने बताया कि उस समय खंड शिक्षा अधिकारी वहां पर मौजूद नहीं थे. जिसके बाद यह मामला सामने आया. फिलहाल अब जांच उपरांत इस संबंध में आगे कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें:-


Aligarh Muslim University में पढ़ाया जाएगा सनातन धर्म, पाकिस्तानी स्कॉलर की किताबें हटाने के बाद बड़ा फैसला


Pratapgarh News: कुंडा तहसील में धरने पर बैठे राजा भैया के पिता, प्रशासन से की मस्जिद नुमा गेट हटाने की मांग