UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के रामपुर के थाना टांडा के गांव लालपुर में एक फायरिंग की घटना घटी है. पुलिस ने सूचना मिलते हई घटनास्थल का निरीक्षण किया. चश्मदीदों ने बताया कि 2 लोगों ने फायरिंग की, जिसमें 3 लोगों को गोली लगी है इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. रामपुर (Rampur) के एसपी अंकित मित्तल ने कहा कि अभियुक्तों की गिरफ़्तारी के लिए 5 टीमों का गठन किया गया है.


बता दें कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दूसरी बार सत्ता की कमान संभालने के साथ ही बदमाशों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है. राज्य में न केवल अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलवाये जा रहे हैं बल्कि असामाजिक तत्वों के खिलाफ भी सरकार सख्त रवैया अपना रही है. ऐसे फायरिंग की इस घटना के बाद पुलिस पांच टीमों का गठन पर जांच में जुट चुकी है.



Petrol Diesel Price Today: क्या आज फिर बढ़ गए पेट्रोल-डीजल के दाम? जानिए- दिल्ली, यूपी सहित तमाम राज्यों में Fuel के नए रेट


अमेठी में  हाई स्कूल के छात्र की गोली मारकर हत्या


बता दें कि मंगलवार को यूपी के अमेठी में एक हाई स्कूल के छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई. ये हत्या उस वक्त की गई जब ये छात्र दसवीं का आखिरी पेपर देने के लिए जा रहा था. तभी घात लगाकर बैठे आरोपियों ने बीच सड़क पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी. 


इस वारदात को अंजाम देने के बाद वो हथियार लहराते हुए वहां से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया. खुद एसपी दिनेश सिंह मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का आदेश दिया. 


गांव के ही युवक से हुआ था विवाद


बताया जा रहा है कि सौरभ का इसी थाना क्षेत्र के मठिया गांव के रहने वाले युवक से दो दिन पहले विवाद हुआ था जिसके बाद उस समय भी सौरभ पर हमले की कोशिश की गई थी लेकिन सौरभ किसी तरह बच कर अपने घर पहुंच गया. सौरभ की गलती ये रही कि उसने अपने परिजनों को इस झगड़े के बारे में कुछ नहीं बताया. मंगलवार सुबह भी आरोपी युवक ने सौरभ को फोन कर स्कूल आने पर जान से मारने की धमकी दी लेकिन सौरभ ने उसकी बातों को अनसुना कर दिया और परीक्षा देने स्कूल चला गया. 


इसे भी पढ़ें:


Muzaffarnagar News: यूपी-उत्तराखंड बॉर्डर पर हाईटेक चेकपोस्ट का हुआ उद्घाटन, जानें- क्या होगा खास?