Rampur Firing: उत्तर प्रदेश के रामपुर में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में चली जमकर गोलियां चलीं. जिसमें एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. 


ये घटना रामपुर के अजीमनगर थाना क्षेत्र के नगलिया आकिल गांव में हुई. दोनों पक्षों में फायरिंग का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में पुरानी रंजिश चल रही थी. जिसे लेकर एक बार फिर दोनों आपस में भिड़ गए. विवाद इतना बढ़ गया तमंचे निकाल लिए और दोनों पक्षों में फायरिंग शुरू हो गई. 


पुरानी रंजिश में दो पक्षों फायरिंग
इस फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जबकि एक युवक घायल है, जिसे रामपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने मृतक युवक के पिता की तहरीर के आधार पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. 


पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव पसर गया है. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए इलाके में सुरक्षाबलों को तैनात कर दिया गया है. 


अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि नगला आकिल में एक सम्प्रदाय के दो पक्ष में विवाद हो गया था. विवाद में गोली चली जिसमें एक व्यक्ति को गोली लगी. जिसे तत्काल हॉस्पिटल इलाज इलाज के लिए ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई. इस सूचना पर तत्काल अभियोज पंजीकृत कर लिया गया है. एक अभियुक्त को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है, शीघ्र ही उनकी गिरफ्तारी करके सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. 


Haryana Election में अब सभाएं नहीं करेंगे आकाश आनंद, बसपा ने मायावती के उत्तराधिकारी के लिए बनाया नया प्लान