UP News: उत्तर प्रदेश के रामपुर में नायब तहसीलदार मानवेन्द्र सिंह पर जानलेवा हमले के आरोप में मसवासी नगर पंचायत अध्यक्ष दिनेश गोयल सहित 80 लोगों पर गंभीर धाराओं में कोतवाली स्वार में पुलिस ने नायब तहसीलदार मानवेन्द्र सिंह की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया है. नायब तहसीलदार मानवेन्द्र सिंह के मुताबिक 11 जून को मसवासी इलाके में अनियंत्रित खनन लदे डंपर से ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी गयी थी.
इस दुर्घटना में ई-रिक्शा चालक के दोनों पैर कट गए थे, इस घटना के बाद सूचना पर वह मौके पर पहुंचे थे. जहां पहले से पुलिस मौजूद थी और मसवासी नगर पंचायत अध्यक्ष दिनेश गोयल अपने 70-80 समर्थकों के खिलाफ सड़क पर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. नायब तहसीलदार मानवेन्द्र सिंह के मुताबिक मसवासी नगर पंचायत अध्यक्ष दिनेश गोयल ने उन्हें देखते ही माँ की गाली दी और फिर गर्दन पकड़ कर हमला कर दिया और भीड़ भी हमलावर हो गई. किसी तरह भाग कर मैंने जान बचाई घटना में मेरे कपड़े भी फट गये थे. इन लोगो ने सरकारी कार्य में बाधा डाली और कानून व्यवस्था को बिगड़ने की कोशिश करते हुए मेरे ऊपर जानलेवा हमला किया.
वहीं पुलिस ने स्वार कोतवाली में नायब तहसीलदार मानवेन्द्र सिंह की शिकायत पर धारा 147, 149, 504, 307, 332, 353 आईपीसी और 7 अपराधिक कानून संशोधन अधिनियम 1932 के तहत मुकादम दर्ज कर लिया है. जिसमें मसवासी नगर पंचायत अध्यक्ष दिनेश गोयल और उनके 70 से 80 समर्थकों को आरोपी बनया गया है.
ई रिक्शा चालक के ऊपर गिरा खंभा
बता दें कि मसवासी नगर के मुख्य बाजार वार्ड संख्या-छह निवासी 40 वर्षीय बृजकिशोर दिवाकर पुत्र रामौतार दिवाकर ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करता है. 11 जून को सुबह में बृजकिशोर ई-रिक्शा लेकर आ रहा था कि स्वार-काशीपुर मार्ग पर डॉक्टर गोला के सामने अनियंत्रित खनन लदे डंपर ने ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी थी और उसके बाद डंपर बिजली के खंभे में घुस था. जिसके बाद खंभा ई रिक्शा चालक के ऊपर गिर गया था और इस घटना में बृजकिशोर के दोनों पैर कट गए थे. वहीं घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई थी और आनन-फानन में घायल को काशीपुर स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
नायब तहसीलदार को पीटा
वहीं भीड़ के चंगुल से डंपर चालक छूटकर फरार हो गया था और गुस्साएं लोग धरने पर बैठ गए थे और सूचना पर पहुंचे नायब तहसीलदार को पीट दिया गया था. इस दौरान काफी देर तक मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन रहा था. अब इस मामले में पीड़ित नायब तहसीलदार की तरफ से मसवासी नगर पंचायत अध्यक्ष और उनके समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया है. रामपुर के पुलिस अधिकारियों का कहना है की नायब तहसीलदार की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
कानपुर का ग्रीनपार्क स्टेडियम क्रिकेट मैचों के अभाव से क्यों जूझ रहा? जानें क्या है वजह