Rampur News: रामपुर (Rampur) में सपा नेता आजम खान और बेटे अब्दुल्ला आजम के बेहद करीबी बताए जाने वाले अनवार और सालिम को रामपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे अनवार और सालिम पर रामपुर के कई थानों में क्रमशः 9 और 16 मुकदमे दर्ज हैं. वांछित चल रहे दोनों आरोपियों पर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट लगाया है. इसके साथ ही 25-25 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था.


पुलिस अनवार और सालिम द्वारा अर्जित की गई अवैध संपत्ति का भी आकलन कर रही है जिसके बाद पुलिस इनके द्वारा अर्जित अवैध संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई करेगी. अनवार और सालिम न केवल अब्दुल्ला आजम के करीबी हैं बल्कि जौहर यूनिवर्सिटी में स्वीपिंग मशीन छुपाने के मामले में भी आरोपी हैं और इनकी निशानदेही पर ही जौहर यूनिवर्सिटी कैंपस से मशीन बरामद की गई थी.


इस संबंध में अनवार और सालिम पर मुकदमा दर्ज है, थाना कोतवाली और गंज पुलिस की संयुक्त टीम ने वांछित चल रहे दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी की है. इनमें अनवार पर 9 और सालिम पर 16 मुकदमे दर्ज हैं. साथ ही इनके ऊपर 25-25 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था.


पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ा
इस संबंध में रामपुर एसपी अशोक कुमार शुक्ला ने बताया कि दो इनामी बदमाश पकड़े गए हैं जिनके ऊपर 25 हजार का इनाम घोषित था. जौहर यूनिवर्सिटी में जमीन से मशीन खोदकर निकाली थी, यह दोनों आरोपी इस मामले के राजदार हैं, इनमें अनवार पर 9 मुकदमें और सालिम पर 16 मुकदमे दर्ज हैं. यह उनके साथ काम करते रहे हैं और उनके गलत कामों में भी शरीक रहे हैं. इन्होंने जो अवैध संपत्ति कमाई है. उसका आकलन किया जा रहा है. जिसके बाद अर्जित अवैध संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी. इन दोनों पर 25000-25000 का इनाम घोषित था.


यह भी पढ़ें:-


रवि किशन और निरहुआ के बाद क्या अब एक और भोजपुरी सुपर स्टार की BJP में होगी एंट्री? इस वजह से लगे कयास