रामपुर, एबीपी गंगा। सपा सांसद आजम खान के विधायक बेटे अब्दुल्ला खान भी नई मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं। आजम खान के बेटे अब्दुल्ला खान के खिलाफ गलत दस्तावेजों को लेकर मामला दर्ज किया गया था, यह शिकायत पासपोर्ट बनवाने के लिए सौंपे गए दस्तावेजों को लेकर थी। अब्दुल्ला पर गलत दस्तावेज दिए जिए जाने का आरोप है। अब इसी मामले में अब्दुल्ला खान को रामपुर पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उन्हें जौहर यूनिवर्सिटी से सीओ सिटी की गाड़ी में बिठाकर थाने ले जाया गया।
जाली दस्तावेजों का इस्तेमाला
सिविल लाइंस थाने में अब्दुल्ला खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। बीजेपी नेता आकाश सक्सेना की शिकायत के मुताबिक, अब्दुल्ला ने पासपोर्ट बनवाने के लिए जाली दस्तावेजों का इस्तेमाला किया है। दावा है कि सपा नेता ने एजुकेशन सर्टिफिकेट्स और पासपोर्ट डॉक्युमेंट्स में अलग-अलग जन्मतिथि बताई हैं। अब्दुल्ला खान पर आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471 और पासपोर्ट एक्ट की धारा 12 के तहत केस दर्ज किया गया है।
जौहर यूनिवर्सिटी में छापा
पुलिस ने बुधवार को भी जौहर यूनिवर्सिटी में छापा मारा था। यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी से पुलिस ने रामपुर के ऐतिहासिक मदरसा आलिया से चोरी की गई किताबें बरामद की हैं। एसपी अजय पाल ने बता था कि मदरसे से चोरी 100 से ज्यादा किताबें जौहर यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी से मिली हैं। इस मामले पांच कर्मचारियों को हिरासत में लिया है। मामले की जांच जारी है। इतना ही नहीं आजम खान जमीन कब्जाने के कई मामलों में घिरे हुए हैं। आजम पर पहले से ही अजीमनगर थाने में जमीन हड़पने को लेकर कुल 27 मुकदमे दर्ज हैं।
भू-माफिया घोषित
बता दें कि हाल ही में भू-माफिया घोषित होने के बाद आजम खान को कई झटके लगे है। रामपुर जिला प्रशासन ने जौहर ट्रस्ट को लीज पर दी गई 2 बिल्डिंगों- मदरसा आलिया और दारुल अवाम की लीज को निरस्त करने की संस्तुति शासन से की है। इतना ही नहीं बीजेपी की महिला सांसद पर की गई टिप्पंणी के लिए भी आजम खान की काफी फजीहत हुई और उन्हें अपनी विवादित टिप्पणी के लिए लोकसभा में माफी भी मांगनी पड़ी।