Rampur News: रामपुर पुलिस ने 24 घंटे में खोज निकाली कांग्रेस नेता की घोड़ी, जानें- क्या है पूरा मामला
UP News: कांग्रेस नेता ने कहा कि घोड़ी मेरे बच्चों की फीलिंग है. वो उसके साथ घूमते हैं, खेलते हैं और खाते हैं. इसको अपना निवाला खिलाते हैं. इसके साथ हमारी भावनाएं जुड़ी हैं.
Rampur News: उत्तर प्रदेश के रामपुर (Rampur) के कांग्रेस (Congress) नेता की घोड़ी को रामपुर पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर ही ढूंढ निकाला. वहीं कांग्रेस नेता की घोड़ी को ढूंढ़ कर लाने वाली रामपुर पुलिस के दारोगा ने बताया कि यह घोड़ी काशीपुर आंगा गांव में मिली. घोड़ी कांग्रेस नेता नाजिश खां की है, कल से यह लापता हो गई थी. कल से ही इसकी तलाश जारी थी. कड़ी मशक्कत के बाद 24 घंटे के अंदर यह हमें थाना गंज के काशीपुर आंगा में मिली है. उन्होंने बताया कि तीन पुलिसकर्मी, स्वयं मैं और दो एसओजी के जवान घोड़ी को ढूढने में लगे थे.
घोड़ी के मालिक कांग्रेस नेता ने बताया कि मेरी घोड़ी तीन दिन से खोई हुई थी. थाना कोतवाली के इंचार्ज वीरेंद्र ने 24 घंटे के अंदर मेरी घोड़ी को ढूंढ़ निकाला और साबित कर दिया कि रामपुर की पुलिस सिर्फ आजम खां की भैंस ही नहीं बल्कि हर एक इंसान के साथ है. मैं रामपुर प्रशासन को धन्यवाद देता हूं, कड़ी मशक्कत के बाद प्रशासन ने मेरी घोड़ी को ढूंढ कर मुझे दे दिया.
घोड़ी के साथ हमारी भावनाएं जुड़ी हैं- कांग्रेस नेता
कांग्रेस नेता ने कहा कि घोड़ी मेरे बच्चों की फीलिंग है. वो उसके साथ घूमते हैं, खेलते हैं और खाते हैं. इसको अपना निवाला खिलाते हैं. इसके साथ हमारी भावनाएं जुड़ी हैं. उन्होंने कहा कि यह नाम के लिए जानवर है लेकिन यह मेरे परिवार का एक हिस्सा है. कांग्रेस नेता ने कहा कि यह चार साल की है. मैंने इसे 82 हजार रुपये में खरीदा था, लेकिन पाले हुए जानवर की कोई कीमत नहीं होती मेरे लिए यह अनमोल है.
यह भी पढ़ें-