रामपुर, एबीपी गंगा। आप को याद होगा कि एक वक्त था जब समाजवादी पार्टी की सरकार में आजम खान की चोरी हुई भैंसों को रामपुर पुलिस खोज रह थी लेकिन अब वक्त बदल गया है और अब वही रामपुर पुलिस भैंसों की चोरी के आरोप में आजम खान को तलाश रही है। आजम खान पर गुरुवार को रामपुर के अलग अलग थानों में पांच मुकदमे दर्ज हुए हैं। दो मुकदमों में आजम खान पर भैंसे चुरा ले जाने के भी आरोप लगे हैं इसके अलवा आजम खान पर लूट, डकैती, गैर इरादतन हत्या और जबरदस्ती यतीम खाने के मकान तुड़वा कर कब्जा कर वहां स्कूल बनाने जैसे गंभीर आरोपों में मुकदमे दर्ज हुए हैं।


एक वक्त था जब रामपुर में आजम खान के खिलाफ बोलने की कोई हिम्मत नहीं जुटा पाता था लेकिन अब जैसे जैसे आजम खान पर मुकदमे कायम हो रहे हैं वैसे वैसे आजम खान की गिरफ्तारी की आवाज भी बुलंद होती जा रही है। रामपुर की सड़कों पर लोग खुल कर आजम खान के विरोध में धरने प्रदर्शन कर रहे हैं और जिला प्रशासन से आजम खान की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पुलिस और प्रशासन भी कह रहा है कि वो आजम खान की गिरफ्तारी करेंगे, अभी जांच चल रही है। आजम खान काफी दिनों से रामपुर में दिखाई नहीं दे रहे हैं, वो कहां है, इसका किसी को कोई पता नहीं है। आजम खान ने जिन 29 मामलों में रामपुर की जिला अदालत में अपनी अग्रिम जमानत की अर्जी लगाई थी उन सब में कोर्ट से उन्हें झटका मिला है और जमानत नहीं मिली जिससे आजम खान की गिरफ्तारी किसी भी वक्त हो सकती है।


पीड़ितों का आरोप है कि अक्टूबर 2016 में समाजवादी पार्टी की सरकार में मंत्री रहते हुए आजम खान ने पुलिस बल के साथ बुलडोजर और जेसीबी मशीनों से उनके मकान तुड़वा दिए और उनकी भैंसे खोल कर ले गये। उनका सारा सामान लूट कर ट्रेक्टर ट्रॉली में भर कर पुलिस वाले ले गये थे और उस समय उनकी कोई रिपोर्ट नहीं लिखी गई। आजम खान ने अपना रामपुर पब्लिक स्कूल इन यतीमों के मकानों को तोड़ कर बना लिया जिस से रामपुर के लोग गुस्से में हैं और वो पुलिस से भूमाफिया घोषित हो चुके आजम खान को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं। आजम खान पर भैंस चोरी से पहले किताब चोरी और मिटटी के शेरों की दो मूर्तियां चुराने के भी आरोप लगा चुके हैं। अब रामपुर पुलिस भैंस चोरी के मामले में आजम खान की तलाश कर रही है।