Rampur Crime News: उत्तर प्रदेश के रामपुर (Rampur) के शाहाबाद थाना इलाके के केसरपुर गांव में रंजिश के चलते एक युवक की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. शव को पिकअप गाड़ी में डाल कर साथ ले गए. हत्या (Murder) कर शव साथ ले जाने की सूचना पर पुलिस विभाग (Police Department) में हड़कंप मच गया था. एसपी रामपुर ने पूरे जिले में अलर्ट घोषित कर पुलिस की 10 टीमों को बदमाशों को पकड़ने के लगाया. पुलिस की शाहबाद थाना इलाके में बदमाशों से मुठभेड़ (Encounter) हो गई. पुलिस की गोली से दो बदमाश घायल हो गए जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और उनकी निशानदेही पर पुलिस ने युवक का शव और पिकआप गाड़ी भी बरामद कर ली. 


रामपुर के शाहाबाद थाना इलाके के केसरपुर गांव में देर रात गोलियों की तड़तड़ाहट सुनाई दी. गांव के पांच लोगों ने रंजिश के चलते एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी और हत्या के बाद युवक के शव को पिकअप गाड़ी में डालकर अपने साथ ले गए थे. जिसके बाद मृतक रोहतास के भाई बेनाम सिंह ने शाहबाद थाना पुलिस को हत्या के बारे में सूचित किया. हत्यारों द्वारा शव ले जाने को रामपुर पुलिस ने चैलेंज समझ कर चप्पे-चप्पे पर नाकाबंदी कर दी. रामपुर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला ने 10 थानाध्यक्षों और तीन क्षेत्राधिकारियों की टीम लगाकर सर्च ऑपरेशन चलाया जिसके चलते सुबह करीब 8:00 बजे शाहबाद पुलिस को हत्यारों की लोकेशन पता चली.


12 घंटे के अंदर पुलिस ने बरामद किया शव, हत्यारे गिरफ्तार
रामपुर के अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह ने बताया कि केसरपुर निवासी बेनाम सिंह ने रात में 8:30 बजे करीब थाना शाहबाद को सूचना दी कि उसका भाई गांव के बाहर मंदिर पर बैठा था. तभी गांव के कुछ लोग आए और गोली मारकर उसकी हत्या कर दी और उसके शव को एक पिकअप गाड़ी में रख कर ले गए. पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई की गई और पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पूरे अभियान चलाया गया. पुलिस ने राम गंगा के किनारे बदमाशों की गाड़ी को घेरा गया जिसमें से बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग करना शुरू कर दी. इस फायरिंग में दो बदमाश घायल हो गए और दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनकी निशानदेही पर पिकअप वैन से शव बरामद कर लिया गया. आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.


ये भी पढ़ें -


Bareilly: उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी के रिश्तेदार के घर SIT की छापेमारी, तलाशी के बाद किया सील