Rampur Police Encounter: रामपुर की मिलक थाना पुलिस की देर रात वांछित चल रहे दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में पुलिस ने बदमाश बाबू बच्चा के पैर में गोली मारकर घायल कर गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसे दो साथी आजम और शेर जमा अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे. गुरुवार को भी पुलिस पूरे दिन दोनों बदमाशों की कॉम्बिंग करती रही, जिसके बाद देर रात पुलिस का दोनों बदमाशों से फिर सामना हो गया. 


देर रात मिलक थाना क्षेत्र के राठौन्ड़ा चौराहे पर पुलिस कांबिंग कर रही थी, तभी पुलिस ने सामने से आ रही मोटरसाइकिल को रुकने का इशारा किया. जिसके बाद बाइकसवार बदमाशों ने पुलिस पर ही फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली बदमाश आजम के पैर में जा लगी और वह बाइक से गिर गया, वही दूसरा बदमाश शेर जमा एक बार फिर मौका देखते ही फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी आजम को गिरफ्तार कर उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है. 


पुलिस ने घटनास्थल से मोटरसाइकिल बरामद की है. एक तरफ जहां पुलिस के बैक टू बैक दो एनकाउंटर के बाद पुलिस एक्शन मोड में है तो वहीं तीसरे आरोपी की तलाश की जा रही है. 


24 घंटे में लगातार दूसरी मुठभेड़


इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संसार सिंह ने बताया कल रात मिलक में एक पुलिस मुठभेड़ हुई थी, जिसमें एक इनामी बदमाश था बाबू बच्चा जो गोकशी के अपराधों में और गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था, इसके साथ के दो बदमाश आजम और शेर जमा फरार हो गए थे, इनके पास से जो स्विफ्ट गाड़ी थी वह पुलिस को मिल गई है. पुलिस को यह सूचना थी कल की मुठभेड़ के बाद फरार दो बदमाश जंगल में छुप गए हैं और रात को कहीं से निकलेंगे, जिसके बाद दिनभर पुलिस कॉम्बिंग करती रही.


पुलिस अधीक्षक के मुताबिक रात में राठोंडा चौराहे पर पुलिस की एक बार फिर दोनों फरार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई, जिसमें एक बदमाश आजम पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. इसका साथी जो शेर जमा एक बार फिर फरार हो गया है. आजम के पैर में गोली लगी है, उसका सीएचसी में इलाज चल रहा है और वह खतरे से बाहर है. आरोपी शेर जमा की तलाश की जा रही है.  


ये भी पढ़ें- Love Jihad: पुरोला में धारा 144 लागू होने के विरोध में बाजार बंद, महापंचायत भी स्थगित, सीएम धामी ने की अपील