Rampur News: रामपुर में पुलिस मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर बदमाश के पैर में लगी गोली, कई मामलों में थी पुलिस को तलाश
Rampur News: यूपी के रामपुर में लाल डैम के पास पुलिस और एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें बदमाश के बाएं पैर में गोली लग गई. घायल बदमाश का पुलिस अभिरक्षा में इलाज चल रहा है.
Rampur Crime News: यूपी पुलिस एक बार फिर से बदमाशों और अपराधियों के खिलाफ एक्शन मोड में दिखाई दे रही है. मंगलवार को रामपुर के लाल डैम के पास हिस्ट्रीशीटर बदमाश के साथ मुठभेड़ हो जाने के बाद जवाबी कार्यवाही करते हुए उसे पुलिस की गोली लग गई. घायल बदमाश को पुलिस अभिरक्षा में उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया. लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल ने उसे सदर रामपुर के अस्पताल में रेफर कर दिया. जहां उसका इलाज चल रहा है.
मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर बदमाश को लगी गोली
जनपद रामपुर के थाना अजीम नगर क्षेत्र अंतर्गत लालपुर डैम पर पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान एक व्यक्ति से पुलिस की कथित रूप से नोकझोंक हो गई, जिसके बाद उस व्यक्ति ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसके शख्स गोली लगने से घायल हो गया. पूछताछ में उसने अपना नाम सुभान उर्फ पप्पू बताया है. जो इसी थाना क्षेत्र के खिज़रपुर गांव का रहने वाला है और यहां का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है. पुलिस के मुताबिक वह टांडा थाने के 307 के एक मामले में वांछित चल रहा था. जिसकी तलाश पुलिस को काफी समय से थी.
पुलिस ने दी ये जानकारी
पुलिस, घायल बदमाश को अभिरक्षा में लेकर उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आई, जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए बाहर के अस्पताल में रेफर कर दिया. इस मुठभेड़ के बारे में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संसार सिंह ने कहा कि पुलिस लालपुर डैम के पास में चेकिंग कर रही थी, तभी एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया. पुलिस ने उसे रुकने के लिए कहा लेकिन उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में वो बदमाश घायल हो गया.
कई मामलों में थी पुलिस को तलाश
पुलिस को उसके पास से एक 315 बोर का तमंचा और दो कारतूस मिले हैं. गिरफ्तार होने पर उसने अपना नाम सुभान उर्फ पप्पू पुत्र अफसर अली बताया है. बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी है. ये बदमाश 155/22 धारा 307 थाना टांडा से वांछित चल रहा था. आरोपी, अजीम नगर का प्रचलित हिस्ट्रीशीटर है और यहां का टॉप-10 बदमाश है. फिलहाल सदर हॉस्पिटल रामपुर में इसका इलाज चल रहा है पुलिस ने आगे की विधित कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें-
Prayagraj: नैनी जेल में बंद सैकड़ों कैदी रख रहे नवरात्रि का व्रत, जेल प्रशासन ने की खास व्यवस्था