Rampur Murder Case: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के रामपुर में कल हुई हत्या की घटना के बाद दिल्ली से गिरफ्तार किए गए हत्या के दो आरोपियों को पुलिस ने गोली मार दी है. इससे दोनों बदमाश घायल हो गए हैं. दरअसल थाने जाते वक्त रामपुर के प्राणपुर पुल के पास शौच का बहाना कर भागने का प्रयास करते आरोपियों को पुलिस ने गोली मार दी है. 24 घंटे के अंदर पुलिस की ये दूसरी बड़ी कार्रवाई है. पहली कार्रवाई कल की गयी थी. 


क्या था मामला
हत्या के मुख्य आरोपियों के घरों पर कल बुलडोजर चलवाकर उन्हें जमीदोज कर दिया था और आज 2 हत्या आरोपियों को पुलिस ने भागने की कोशिश करने पर गोली मार दी है. घायल बदमाशों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. जनपद रामपुर कोतवाली टांडा क्षेत्र के लालपुर कला गांव में कल पूर्व प्रधान हारून पर कई लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी जिसमें हारून के भतीजे वसीम की मौत हो गई थी और हारुन प्रधान घायल हो गए थे जिनको गंभीर चोट आयी थीं. उन्हें जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर किया गया था.


गिरफ्तार कर लाया जा रहा था
इस मामले में पुलिस ने पांच नामजद और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. इस घटना के कुछ घंटे बाद रामपुर पुलिस ने मुख्य आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलवाकर उन्हें जमीनदोज कर दिया था. उसके कुछ ही घंटे बाद पुलिस ने दो आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया और वापस लाते वक्त जब गिरफ्तार बदमाशों ने भागने की कोशिश की तो पुलिस ने भाग रहे बदमाशों पर फायर कर दिया. इसमें दोनों बदमाश घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया.


Rampur: पूर्व प्रधान और भतीजे पर दिनदहाड़े चली गोली, एक की मौत, कुछ घंटे बाद ही आरोपियों का घर बुलडोजर चलाकर ढहाया गया


एएसपी ने क्या बताया
अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संसार सिंह ने बताया, थाना टांडा के लालपुर गांव में कल हारून प्रधान पर कुछ बदमाशों द्वारा हमला किया गया था. प्रधान के भतीजे वसीम द्वारा उनको बचाने का प्रयास किया गया तो बदमाशों ने वसीम की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस घटना के संदर्भ में कोतवाली टांडा में 5 लोगों को मौके पर गोली चलाते हुए नामजद किया गया था और 2 को 120बी में रखा गया था. 


भागने की कोशिश कर रहे थे
नामजद अभियुक्तों में से राहत और हारून को कल टांडा पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया था. उन्हें वहां से लेकर पुलिस वापस टांडा आ रही थी तभी आज सुबह ये बदमाश लालपुर के पुल पर शौच का बहाना बनाकर उतरे और पुलिस को धक्का देकर गिरा दिया और भाग निकले. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की जिसमें  दोनों बदमाश घायल हो गए. इनके पैर में पुलिस की गोली लगी.


Uttarakhand Politics: उत्तराखंड कांग्रेस में बदलाव के बाद दरार, हरीश रावत के करीबी विधायक ने हाईकमान से पूछे ये सवाल