UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के रामपुर (Rampur) में धारा 144 लागू कर दी गई है. कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन की ओर से यह निर्णय लिया गया है. उधर, समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की ओर से 27 अगस्त को प्रदर्शन का आह्वान किया गया था. ऐसा कहा गया था कि यह शांतिपूर्ण प्रदर्शन होगा. जिसकी अनुमति नहीं दी गई थी.अब इसको लेकर सपा नेताओं ने आज मौन प्रदर्शन किया.
आजम खान के बेटे अब्दुल्ला भी पहुंचे
इसी क्रम में आज सपा नेता आसिम राजा, सपा के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र गोयल, विधायक नसीर खान और आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम हाथों में तख्ती लेकर रामपुर के गांधी समाधि पहुंचे. सपा नेताओं की तख्ती पर लिखा था, '27 अगस्त के धरने को रोकने के लिए जनपद रामपुर में धारा 144 लागू करना लोकतंत्र एवं सविधान पर कुठाराघात है जिसकी हम घोऱ निंदा करते हैं.' मौके पर मौजूद सपा नेताओं का कहना था कि प्रदर्शन करना उनका लोकतांत्रिक अधिकार है.
मौके पर मौजूद सपा नेताओं का कहना था कि प्रदर्शन करना उनका लोकतांत्रिक अधिकार है. चारों नेताओं ने हाथों में तख्ती लेकर मौन तरीके से प्रदर्शन किया. वह समाधि स्थल के बाहर शांतिपूर्वक खड़े थे. सपा नेताओं के प्रदर्शन की जानकारी स्थानीय प्रशासन को मिली. इसके बाद शहर थाना अध्यक्ष, सीओ सिटी और मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंचे. उन्होंने विधायक अब्दुल्लाह आजम को समझाने की कोशिश की. अब्दुल्ला ने कहा कि वह शांतिपूर्वक खड़े हैं और वह अपने समय से वहां चले जाएंगे. इस विरोध-प्रदर्शन के बाद अब्दुल्ला आजम घर रवाना हो गए.
ये भी पढ़ें -
Shrikant Tyagi Case: श्रीकांत त्यागी मामले पर अखिलेश यादव ने दिया बड़ा बयान, बीजेपी पर लगाया ये आरोप