Rampur News: उत्तर प्रदेश की रामपुर लोकसभा सीट से नव निर्वाचित समाजवादी सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने मुसलमानों को लेकर बड़ा बयान दिया है. मोहिबुल्लाह नदवी ने एबीपी लाइव बातचीत में कहा कि “मुसलमानों की नहीं बल्कि सबकी बात करते हैं, हम मुसलमानों की अलग से बात नहीं, हम सब परिवार, सबकी बात हो. हमें कोई डर नहीं. कोई असुरक्षा नहीं. संविधान का सम्मान हो.”


हाल ही में आए लोकसभा के नतीजों में मोहिबुल्लाह नदवी ने उत्तर प्रदेश की रामपुर सीट से जीत दर्ज की है. मोहिबुल्लाह नदवी ने भारतीय जनता पार्टी के घनश्याम सिंह लोधी 87 हजार से अधिक वोटों के अंतर से चुनाव हराया है. चुनाव आयोग के मुताबिक, समाजवादी पार्टी के नेता मोहिबुल्लाह नदवी को 49.74 फीसदी वोट मिले, बीजेपी के घनश्याम सिंह लोधी को 40.71 फीसदी वोट मिले. दोनों नेताओं के वोट फीसद में करीब 9 फीसदी का अंतर रहा है. रामपुर सीट से बीजेपी और समाजवादी पार्टी समेत कुल 6 उम्मीदवार चुनाव मैदान में ताल ठोक रहे थे. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक 9 लाख 68 हजार 79 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है. जिनमें 9 लाख 66 हजार 744 मतदाताओं ने ईवीएम के जरिये मतदान किया. जबकि 1335 वोट पोस्टल बैलेट के जरिये डाले गए.


कौन हैं मोहिबुल्लाह नदवी? 
मोहिबुल्लाह नदवी नई दिल्ली संसद मार्ग मस्जिद के इमाम भी हैं. नदवी के बारे में कहा जाता है कि उनके विपक्षी दलों के बड़े नेताओं के साथ अच्छे संबंध हैं. नदवी मूल रूप से रामपुर से रहने वाले हैं और इस क्षेत्र में उनकी अच्छी पकड़ है. मुस्लिम समुदाय उन्हें पसंद करता है. यहां मुस्लिमों की अच्छी खासी संख्या है, जिसका फायदा नदवी को मिला है. उन्होंने जीत हासिल कर सपा में अपनी एक नई पहचान बनाई है. रामपुर सीट पर सपा नेता आजम खान का खासा वोट प्रभाव माना जाता है.


ये भी पढे़ं: कानपुर पुलिस के हत्थे चढ़ी लुटेरी दुल्हन, शादी के बाद करती थी लूट, गिरोह के 4 सदस्य भी गिरफ्तार