रामपुर, एबीपी गंगा। समाजवादी पार्टी के संसाद आजम खान को उनकी पत्नी तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्लाह आजम को जेल भेज दिया गया है। रामपुर के एडीजे 6 की एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट ने आजम फैमिली को दो मार्च के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा दिया है। बता दें कि बुधवार को आजम खान ने अपने परिवार संग कोर्ट में सरेंडकर किया था।


पिछले काफी समय से कोर्ट के बुलाने के बाद भी आजम खान गैरहाजिर रहे थे। गैर हाजिरी के चलते कोर्ट ने आजम खान, उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम और पत्नी तंजीम फातमा के खिलाफ जमानती और गैर जमानती वारंट भी जारी किया था। बुधवार को उन्होंने कोर्ट में सरेंडर किया और जमानत के लिए याचिका भी दाखिल की, लेकिन उनकी जमानत याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया। जिसके बाद कोर्ट ने तीनों को न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश सुनाया।


बता दें कि सपा सांसद आजम खान पर अबतक 88 मुकदमे भी दर्ज हो चुके हैं। इनमें से 20 मामलों को लेकर आजम ने जमानत याचिका दायर की थी। वहीं, उनके बेटे अब्दुल्ला आजम के फर्जी प्रमाण पत्र और दो पासपोर्ट के मामले में  धारा 420 के तहत दर्ज केस में उन्हें जमानत नहीं दी गई। अब उन्हें जमानत के लिए हाईकोर्ट जाना पड़ेगा।


इस बीच कानून व्यवस्था बिगड़ने की आशंका में आजम फैमिली को रामपुर से बाहर भेजा जाएगा। एसपी रामपुर ने बताया कि कानून व्यवस्था बिगड़ने की आशंका के चलते तीनों को रामपुर जेल की जगह किसी अन्य जेल में रखा जाएगा।



बता दें कि अब्दुल्ला आजम खान के दो जन्म प्रमाण पत्र होने के मामले में बीजेपी लघु उद्योग प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक आकाश सक्सेना ने 3 जनवरी, 2019 को गंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस रिपोर्ट में आजम खान और उनकी पत्नी तंजीना का भी नाम था। इस मामले में अप्रैल में पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की। मामले की सुनवाई रामपुर की एडीजे-6 धीरेंद्र कुमार कोर्ट चल रही है। मामले की सुनवाई के दौरान आजम परिवार के गैरहाजिर रहने पर कोर्ट ने पहले तीनों को समन भेजा, फिर जमानती वारंट जारी किया। इसके बाद भी जब वो कोर्ट में हाजिर नहीं हुए, तो कोर्ट ने गैरजमानती वारंट जारी करने के आदेश दे दिए।


मंगलवार को हुई सुनवाई में भी आजम परिवार कोर्ट नहीं पहुंचा। तब कोर्ट ने गैरजमानती वारंट के आदेश को बरकरार रखते हुए कुर्की के आदेश दे दिए। बुधवार (26 फरवरी) को तीनों ने कोर्ट में सरेंडर किया। कोर्ट ने उन्हें अब जेल भेजने का आदेश सुना दिया है।


यह भी पढ़ें:


रामभक्तों के लिए खुशखबरी, इस दिन रवाना होगी 'श्री रामायण एक्‍सप्रेस'; मिलेगा सिर्फ शाकाहारी भोजन, जानिए किराया


दिल्ली हिंसा पर राजनीति शुरू, मायावती की मांग- उच्चस्तरीय जांच हो और दोषियों को मिले सख्त सजा