Rampur: आजम खान की मुश्किलें बढ़ीं, जौहर विश्वविद्यालय से बरामद हुई मदरसा आलिया की चोरी हुई अलमारियां और फर्नीचर
आजम खान और अब्दुल्ला आजम के बेहद करीबी अनवार और सालिम की गिरफ्तारी के बाद से एक के बाद एक खुलासे हुए हैं. अब रामपुर की जौहर यूनिवर्सिटी से मदरसा आलिया की चोरी हुई अलमारियां और फर्नीचर बरामद हुई है.
Jauhar university Rampur: सपा नेता आजम खान की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है. एक बार फिर जौहर यूनिवर्सिटी पर की गई कार्रवाई में मदरसा आलिया का चोरी हुआ फर्नीचर मिला है. यह पूरी कार्रवाई आजम खान और अब्दुल्ला आजम के बेहद करीबी अनवार और सालिम की गिरफ्तारी के बाद शुरू हुई. जिसके बाद पुलिस की पूछताछ में अनवार और सालिम ने कई जानकारियां दी हैं.
पुलिस के मुताबिक रिमांड पर पूछताछ के दौरान अनवार और सालिम ने यूनिवर्सिटी के कई और राजदारों का नाम बताया जिसमें यूनिवर्सिटी के कर्मचारी सलाउद्दीन और परवेज का नाम सामने आया है. जिसके बाद उन्हें पुलिस हिरासत में ले लिया गया. उन्होंने पुलिस को बताया जो किताबें मदरसा आलिया की कल मिली थी, उसका फर्नीचर भी हम लोग यहां पर चुराकर लाए थे. उनकी निशानदेही पर आज यूनिवर्सिटी की मेडिकल कॉलेज बिल्डिंग की दीवार तोड़कर मदरसा आलिया का फर्नीचर बरामद किया गया है. जिसमें भारी संख्या में लाइब्रेरी की अलमारियां बरामद हुई है. पुलिस के मुताबिक अभी कई और चीजें बरामद हो सकती हैं.
सामने आए कई और राजदारों के नाम
इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह ने बताया कि दो अभियुक्त अनवार और सालिम कल रिमांड पर लिए गए थे. जिन्हें आज जेल से निकाला गया, तो उनके द्वारा पूछताछ में यह बताया गया कि यूनिवर्सिटी के कुछ कर्मचारी परवेज, सलाउद्दीन तालिब और अन्य लोग विधायक आजम खान और विधायक अब्दुल्ला आजम के नजदीकी हैं. इन लोगों को यूनिवर्सिटी और घरों में छुपाए गए सामान के बारे में जानकारी है.
मालूम हो कि मंगलवार को भी अनवार और सालिम की निशानदेही पर एक कमरे में छुपाकर रखी गई किताबें बरामद की गई थीं. इनमें अधिकांश किताबें वो हैं जो 2019 में मदरसा आलिया से चोरी हो गई थीं. सोमवार को भी यूनिवर्सिटी के परिसर में गड्ढे में दबाई गई सफाई करने वाली मशीन बरामद की थी. जिसके बाद आजम खां, अब्दुल्ला आजम और पूर्व पालिकाध्यक्ष अजहर खां सहित सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी.
ये भी पढ़ें
Ambedkar Nagar: दलित युवक को मारकर पेड़ से लटकाया, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि समेत 6 पर मुकदमा दर्ज