Swami Prasad Maurya News: यूपी के रामपुर (Rampur) की स्वार विधान सभा सीट पर हो रहे उप चुनाव के संग्राम में पूर्व मंत्री व सपा महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) भी कूद पड़े हैं. मौर्य ने सत्ताधारी पार्टी पर हमला बोलते हुए योगी सरकार को 'आतंकी सरकार' बता दिया और PFI से बजरंग दल की तुलना करते हुए PFI की तर्ज़ पर बजरंग दल (Bajranj Dal) पर भी कार्रवाई की मांग की. मौर्य ने अतीक अहमद (Atiq Ahmed) से लेकर महिला पहलवानों के धरना प्रदर्शन का भी जिक्र किया.


स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि अतीक अहमद हत्याकांड को लेकर यूपी सरकार पर हमला बोला और कहा कि अतीक-अशरफ की हत्या के लिए अपराधियों का सहारा लिया गया. सरकारी लोगों ने सरकार की छत्र छाया में कानून की धज्जियां उड़ाई हैं. आज कानून नाम की कोई चीज़ नही है. किसी अपराधी को मारने के लिए अन्य अपराधियों का सहारा लेना, यह सरकार की नाकामी है. मौर्य ने कहा कि सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान भले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपना भाई बता रही हों, लेकिन उन्होंने इस आतंकी सरकार के खिलाफ चुनाव लड़ने का साहस दिखाया है. 


बजरंग दल पर बैन लगाने पर कही ये बात


स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस दौरान बजरंग दल पर भी तीखा हमला किया और कहा कि पीएफआई हो या बजरंग दल यह भाजपा की तरह हिन्दू मुस्लिम को आपस मे लड़ाते हैं. यह हिन्दू मुस्लिम भाई चारे का कत्ल कर रहे हैं. मौर्य ने कहा संघ का भी वही चेहरा है, इन सब पर पीएफआई की तरह कार्रवाई होनी चाहिए. जो भी समाज को तोड़ता है उस पर कार्रवाई होनी चाहिए. सपा नेता ने आजम खान और अब्दुल्ला आजम को झूठे मुकदमों में फंसाने और उनकी सदस्यता रद्द कराने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि इस तानाशाह सरकार को जवाब दें और सपा को वोट करें.


स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिल्ली में जंतर मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों के विरोध प्रदर्शन पर भी बीजेपी सरकार को घेरा और उनकी मांग पूरी न होने पर निशाना साधा. 


ये भी पढ़ें- Azam Khan News: आजम खान का दावा- '150 करोड़ के हिंदुस्तान में अब्दुल्ला को कोई नहीं हरा सकता, अल्लाह के हैं पसंदीदा'