Rampur News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की दूसरी बार सरकार बन चुकी है. सरकार बनने के बाद से ही बुलडोजर चलाया जा रहा है जिसकी जमकर चर्चा हो रही है. रामपुर में पुरानी रंजिश के चलते पूर्व प्रधान गोली लगने से घायल हो गए जबकि उनका भतीजा मौके पर ही ढेर हो गया. घटना की रिपोर्ट दर्ज होने के चंद घंटे के बाद ही पुलिस की मौजूदगी में हत्या के आरोपियों का घर बुलडोजर चलाकर ढ़हा दिया गया.


भारी पुलिस फोर्स पहुंची
जनपद रामपुर के टांडा थाना क्षेत्र (Tanda police station) का गांव लालपुर कला सुबह के समय गोलियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. हमलावरों ने पूर्व प्रधान हारुन और उनके भतीजे वसीम सहित एक अन्य को अपनी गोलियों का निशाना बनाया. इस घटना में वसीम की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पूर्व प्रधान हारुन गंभीर रूप से घायल हो गए. एक अन्य के भी घायल होने की खबर है. दिनदहाड़े हुई इस हत्या की घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और भारी पुलिस फोर्स गांव पहुंची.


कुछ घंटे बाद हुई कार्रवाई
शव को कब्जे में लिया गया और घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया. घायल पूर्व प्रधान की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया. घटना की रिपोर्ट पूर्व प्रधान के पुत्र की ओर से सात नामजद आरोपियों सहित कुल नौ के खिलाफ थाने में दर्ज कराई गई. रिपोर्ट दर्ज होने के चंद घंटे के बाद ही पुलिस की मौजूदगी में हत्या के आरोपियों के मकान को बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया गया है.


Pratapgarh News: पुलिस एनकाउंटर में पकड़ा गया अमेठी का वांटेड, गैंग बनाकर प्रतापगढ़ में करते थे लूट


क्या था मामला
लालपुर कला के पूर्व प्रधान हारून की पुरानी रंजिश गांव के ही शौकत से चल रही थी. कई बार दोनों पक्ष आमने सामने आकर एक दूसरे पर हमलावर भी हो चुके हैं. यही कारण है कि शौकत अपने पुत्र के साथ आज भी एक पुराने मामले में जेल में बंद हैं. इसी रंजिश के चलते इस हत्याकांड को अंजाम देने की बात सामने आई है. हालांकि यह पुलिस जांच का विषय है कि इस घटना में और क्या-क्या वजह रही हैं.


आसपास के लोग हैरान
पुलिस की मौजूदगी में बिना किसी लंबी जांच के या किसी अदालती फरमान के इस तरह से बुलडोजर वाली कार्रवाई ने आसपास के इलाके के लोगों को हैरान कर दिया है. बुलडोजर चलवाकर हत्या आरोपियों के मकान को गिरवाने में पुलिस की क्या भूमिका है इसपर कोई भी अधिकारी खुलकर बोलने से कतराता नजर आ रहा हैं.


एसपी ने क्या बताया
पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने बताया आज जनपद रामपुर के थाना टांडा में लालपुर अंतर्गत एक गोली चलने की घटना हुई. मेरे द्वारा घटनास्थल का तत्काल निरीक्षण किया गया. वहां लोगों और परिजनों से बात करने पर चश्मदीद लोगों के द्वारा बताया गया कि दो व्यक्तियों द्वारा फायरिंग की घटना की गई जिसमें 3 लोगों को गोली लगी. एक व्यक्ति जिसका नाम हारून ठेकेदार है जो गांव का प्रधान रहा है को गोली लगी. उसकी स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है मुरादाबाद में उसका इलाज चल रहा है.


एसपी ने आगे बताया, दूसरा व्यक्ति हारून का ही भतीजा जिसका नाम वसीम की गोली लगने से मौत हो गई. तीसरा व्यक्ति रहमत की हालत ठीक है. अभी तक की जानकारी से दो व्यक्ति द्वारा जिनका नाम वसीम और नाजिम है फायर करने की सूचना प्राप्त हुई है. परिजनों द्वारा जो भी तहरीर दी जाएगी उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा. अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए 5 टीमों का गठन कर दिया गया है. जल्द ही गिरफ्तारी करके कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी.


Azam Khan News: आजम खान को आतंकी संगठनों के फंडिंग करने के मामले में मिली राहत, कोर्ट ने दिया ये फैसला