UP News: अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र मामले (Abdullah Azam Birth Certificate Case) में गवाही पूरी हो गई है. बहस रामपुर की एमपी एमएलए कोर्ट (Rampur MP MLA Court) में 20 जुलाई को होगी. बता दें कि दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में अब्दुल्ला आजम समेत आजम खान (Azam Khan) और तंजीन फातिमा आरोपी हैं. सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष की तरफ से 15 गवाहों को पेश किया गया था. अब्दुल्ला आजम की ओर से 28 गवाहों की सूची दी गई थी. 19 गवाहों की कोर्ट में गवाही हुई. शेष गवाहों के नाम डिस्चार्ज कर दिए गए. बचाव पक्ष ने सफाई साक्ष्य के रूप में पेश करने से इंकार कर दिया. आज अंतिम गवाह मोहम्मद हामिद की गवाही थी.
गवाही के बाद बहस की तारीख 20 जुलाई हुई मुकर्रर
गवाही पूरी होने के बाद कोर्ट ने बहस की तारीख 20 जुलाई मुकर्रर कर दी. उसके बाद मामला फैसले के लिए चला जाएगा. अभियोजन अधिकारी अमरनाथ तिवारी ने बताया आज बचाव पक्ष ने डीडब्ल्यू 19 मोहम्मद हामिद का बयान दर्ज कराया. कोर्ट को बताया गया कि बचाव पक्ष सफाई साक्ष्य के रूप में किसी को पेश नहीं करेगा. गवाही के बाद बहस की तारीख 20 जुलाई निर्धारित की गई है. 20 जुलाई को मामले में बहस होगी.
सपा नेता अब्दुल्ला आजम का जन्म प्रमाण पत्र मामला
उन्होंने बताया कि अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र से संबंधित मामला है. अभियोजन पक्ष की तरफ से कुल 15 गवाह पेश किए गए थे. बता दें कि अब्दुल्ला आजम खान के दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में बीजेपी विधायक आकाश सक्सेना ने गंज थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. बीजेपी विधायक आकाश सक्सेना का आरोप था कि अब्दुल्ला आजम ने दो जन्म प्रमाण पत्र बनवाकर इस्तेमाल किया. जन्म तिथि का विवाद साल 2017 में शुरू हुआ था. मामले में गवाही पूरी होने के बाद 20 जुलाई को बहस की जाएगी.