UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के रामपुर (Rampur) में सिविल लाइन क्षेत्र में बाईपास पर शनिवार देर रात भीषण सड़क हादसा (Road Accident) हो गया. यहां एक बस और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई और 22 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह जानकारी पुलिस अधिकारी ने दी. 


शाहजहांपुर से आ रही थी बस


अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) संसार सिंह ने रविवार को बताया कि ट्रक मुरादाबाद की तरफ से आ रहा था और बस शाहजहांपुर की तरफ से आ रही थी. उन्होंने बताया कि सिविल लाइन क्षेत्र के बाईपास पर दोनों वाहनों की आमने-सामने की टक्कर हुई, जिसमें पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 22 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एएसपी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और उनकी शिनाख्त कराई जा रही है.





Uttarakhand Corona Update: उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 118 नए मामले, जानिए पूरा कोविड अपडेट


सीएम योगी ने घटना पर जताया दुख


सीएम योगी आदित्यनाथ ने रामपुर में वाहन दुर्घटना में लोगों की मौत होने पर गहरा शोक व्यक्त किया है.  मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, 'मुख्यमंत्री ने दिवंगतों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.' सीएम योगी ने इसके साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि दुर्घटना में घायल लोगों के उचित इलाज की व्यवस्था की जाए.


ये भी पढ़ें -


UP IAS Transfer: यूपी में पांच IAS और 10 IPS का ट्रांसफर, कन्नौज एसपी के बाद हटाए गए जिलाधिकारी