Rampur News: सिंगल यूज प्लास्टिक खत्म करने के अभियान में जुटा प्रशासन, रामपुर में 25 लाख की पॉलीथिन जब्त
UP News: घर के नीचे हिस्से में पॉलीथिन गोदाम था. जानकारी मिली कि वह पॉलिथीन कारोबारी है. प्रशासन द्वारा छापेमारी की गई जिसमें लगभग 25 लाख रुपए की प्रतिबंधित पॉलीथिन जब्त की गई.
![Rampur News: सिंगल यूज प्लास्टिक खत्म करने के अभियान में जुटा प्रशासन, रामपुर में 25 लाख की पॉलीथिन जब्त Rampur Uttar Pradesh Action against single use plastic 25 lakh banned polythene seized after raid ANN Rampur News: सिंगल यूज प्लास्टिक खत्म करने के अभियान में जुटा प्रशासन, रामपुर में 25 लाख की पॉलीथिन जब्त](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/24/cbfbda5ecf141e395b453b78f490c9211658634624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rampur News: उत्तर प्रदेश के रामपुर (Rampur) में जिला प्रशासन द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक (Single use plastic ban) को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर लाखों रुपए की पॉलिथीन जब्त की गई है. इसकी अनुमानित कीमत लगभग 25 लाख रुपए बताई जा रही है. छापेमारी के दौरान उप जिलाधिकारी सदर मनीष मीणा और नगर पालिका ईओ इंदु शेखर मिश्रा मौजूद रहे. तहसील और नगर पालिका के जॉइंट ऑपरेशन से रामपुर में भारी मात्रा में प्रतिबंधित पॉलिथीन बरामद हुई है जिसको प्रशासन द्वारा जब्त कर लिया गया है.
घर में मिला पॉलीथिन गोदाम
रामपुर के गंज थाना क्षेत्र के झूले वाली इमली इलाके में प्रतिबंधित पॉलीथिन की बड़ी खेप के भंडारण की सूचना मिली. यहां शकील अहमद नाम के व्यक्ति के घर के अंदर पॉलीथिन गोदाम होने की सूचना थी. शकील छत पर रहता था और घर के नीचे हिस्से में पॉलीथिन गोदाम था. शकील के बारे में जानकारी मिली कि वह पॉलिथीन का कारोबारी है. प्रशासन द्वारा सूचना पर छापेमारी की गई जिसमें लगभग 25 लाख रुपए की प्रतिबंधित पॉलीथिन को जब्त कर लिया गया है. सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर नगर पालिका द्वारा लगातार अभियान जारी है. इसके बावजूद भी इतनी बड़ी मात्रा में लाखों की पॉलिथीन का मिलना अपने आप में एक बड़ा सवाल है. इस कार्रवाई के बाद व्यापारियों में हड़कंप मच गया है.
सपा के साथ 'तलाक' होने के बाद अब BJP के साथ जाएंगे ओम प्रकाश राजभर! इन फैसलों से मिल रहे संकेत
उप जिलाधिकारी ने क्या बताया
इस संबंध में रामपुर के उप जिलाधिकारी मनीष मीणा ने बताया, अभी हम लोग लगभग 5 ट्रॉलियां पॉलिथीन भेज चुके हैं. अभी और भी सामान बचा है वह भी जाएगा. जब्तीकरण की कार्रवाई लगातार जारी है. लगभग 20-25 लाख रुपये के आसपास की पॉलिथीन यहां पर जब्त हुई है. दिन में सूचना मिली थी उसके बाद तहसील और नगरपालिका की दोनों टीमें यहां मौजूद हैं. यहां पुलिस और महिला पुलिस भी मौजूद हैं. शांति व्यवस्था बिल्कुल ठीक है, कोई दिक्कत नहीं है. वजन करके फाइनल रिपोर्ट दी जाएगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)