Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के रामपुर (Rampur) पहुंचे बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी (BJP leader Mukhtar Abbas Naqvi) ने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए आम आदमी पार्टी (AAP) पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, मैंने कहा था कि आम आदमी पार्टी जनता के लिए चूं चूं का मुरब्बा बन गई है जो न बोलते बन रहा है न निगलते बन रहा है. जनता को दिखाए गए सपने एक्सपोज हो गए हैं.


पीएम वेटिंग के लिए जोड़-तोड़-नकवी
नकवी ने कहा, आम आदमी पार्टी अपने पाप पर पैबंद लगाकर पराक्रम करने की कोशिश कर रही है. नकवी ने विपक्ष द्वारा नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के विकल्प पर तंज कसते हुए कहा कि देश की हर पार्टी से प्रधानमंत्री बनने के लिए जुगाड़ और जोड़-तोड़ नहीं चल रही , बल्कि प्रधानमंत्री वेटिंग के लिए जोड़-तोड़ और जुगाड़ चल रहा है, सबको प्रधानमंत्री वेटिंग का तमगा चाहिए. 


अखिलेश यादव पर क्या कहा
अखिलेश यादव के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पर किए गए तंज पर नकवी ने कहा कि उनको समझना चाहिए कि वे विरोधी दल के नेता हैं. उन्हें जो भी जनादेश विपक्ष में बैठने का उन्हें मिला है सीरियस तरीके से उसको निभाएं ना कि नॉन सीरियस तरीके से उसपर काम करें. आज वह अपनी छवि को राहुल गांधी की तरह नॉन सीरियस बनाना चाहते हैं तो उनको मुबारक.


Income Tax Raid: यूपी में भ्रष्ट अफसरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 22 जगहों पर आयकर विभाग ने मारा छापा 


तेलंगाना सीएम पर क्या कहा
नकवी ने गलवान शहीदों पर राष्ट्रवाद के मुद्दे पर तेलंगाना के सीएम (Telangana CM) के बिहार दौरे पर कहा कि नकल के लिए अकल चाहिए, यह लोग मुद्दा छीनने की कोशिश करेंगे, इनकी नीतियां और कार्यक्रम टाय टाय फिश हैं. पहले अपने गुनाहों की गठरी देखें उसके बाद इस तरह के पिटारे लेकर घूमें. ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) के बीजेपी की ओर झुकाव पर चुटकी लेते हुए नकवी ने कहा परिवार के पालने में सिमटी सुकड़ी पार्टियों में पलायन प्रोग्राम बहुत तेजी से चल रहा है, चलने दीजिए. 


परास्त करने को चाहिए ताकत-नकवी
तेलंगाना के सीएम केसीआर के बिहार पहुंचने पर विपक्ष नरेंद्र मोदी का विकल्प खोजने पर लामबंद हो रहा है के सवाल पर मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा नरेंद्र मोदी जी के परिश्रम और उसके परिणाम और तपस्या की ताकत को परास्त करने के लिए बहुत ताकत चाहिए, बहुत सोच चाहिए, बहुत समझ चाहिए. 


पीएम के लिए वैकेंसी नहीं-नकवी
नकवी ने कहा कि, आज की तारीख में वैकेंसी है नहीं आवेदन लेकर सब खड़े हुए हैं. आज तीन दर्जन से ज्यादा प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हैं. इस देश में हर पार्टी में 1-1 और 2-2 तो दिखाई पड़ रहे हैं और हर आदमी लाइन में खड़ा हुआ है कि वैकेंसी कब होगी और हमको प्रधानमंत्री वेटिंग का तमगा कब मिलेगा. सपा नेता आजम खान पर गवाहों को धमकाने के मुकदमों के बारे में पूछे जाने पर नकवी ने कहा कि न किसी को डरने की जरूरत है न ही किसी को डराने की जरूरत है, कानून अपना काम कर रहा है.


Gorakhpur News: तिहरे हत्याकांड के आरोपी युवराज सिंह पर लगा NSA, पहले गैंगस्टर एक्ट में भी हो चुकी है कार्रवाई