Uttar Pradesh News: बहुजन समाज पार्टी के पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयोजक इमरान मसूद रामपुर में एक कार्यक्रम में पहुंचे जहां बसपा कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया. बसपा नेता इमरान मसूद (BSP leader Imran Masood) ने बताया कि बसपा सुप्रीमो मायावती (BSP supremo Mayawati) ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी है और पार्टी संगठन के साथ मिलकर दलित-मुस्लिम समीकरण को तैयार करेंगे. उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए बीजेपी (BJP) की नीतियों पर सवाल भी खड़े किए. इतना ही नहीं उन्होंने समाजवादी पार्टी को बीजेपी की 'ए' पार्टी तक कह दिया.


तैयार करेंगे दलित-मुस्लिम समीकरण- मसूद
इमरान मसूद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, बहन जी ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है उस जिम्मेदारी का निर्वहन करने की कोशिश कर रहा हूं और जनपदों में जाकर हमने अभी शुरुआत की है कि पार्टी के संगठन के साथ मिलकर एक दलित-मुस्लिम समीकरण तैयार करें जिसके बाद सब लोगों को साथ जोड़ा जा सके. 


बीजपी पसमांदा मुस्लिम लाभार्थी कार्यक्रम करने जा रही है के सवाल पर इमरान मसूद ने कहा, क्या 15 लाख आपके खाते में आ गए. ऐसे ही पसमांदा मुसलमान हैं. जब पुलिस की लाठी चलती है तो कोई अगड़ा और पिछड़ा मुसलमान नहीं रहता. पसमांदा मुसलमान तभी सिखाया जाता है जब इनको अपना वोट हासिल करना होता है और मुसलमानों की ताकत को कमजोर करना होता है.


मदरसों के सर्वे पर क्या कहा
मदरसों के सर्वे पर इमरान मसूद ने कहा कि, मदरसों के सर्वे को लेकर हमने पहले भी कहा था कि सवाल नीयत का है. अगर आपकी नियत साफ है तो आप काम करके दिखाइए लेकिन आपने कहा 7,600 मदरसे अवैध हैं. बहन जी ने ट्वीट किया था कि इन 7600 मदरसों को अनुदान की सूची में लाकर उनको सरकारी मदरसा घोषित करेंगे या उनमें पढ़ने वाले बच्चों को पढ़ाने का खर्चा आप उठाएंगे तो उस पर सरकार मौन हो गई.


कांग्रेस की कोई संभावना नहीं- मसूद
बीजेपी और सपा की नीतियों पर पूछे गए सवाल पर इमरान मसूद ने कहा कि मैं न बीजेपी को बुरा मानता हूं ना सपा को बुरा मानता हूं. मैं इनकी नीतियों को बुरा मानता हूं. इनकी नीतियां खराब हैं. यह देश हमारा भी है और हमारे पूर्वजों ने अपना खून देकर इस देश को हासिल किया था. एक डराती है कि बीजेपी आ जाएगी और दूसरी भी हमें डराती है. इमरान मसूद से कांग्रेस छोड़ने को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा, कांग्रेस में मैंने बहुत कोशिश की लेकिन कांग्रेस का आधार खड़ा नहीं कर पाए. उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की फिलहाल कोई संभावना नहीं है.


रामपुर उपचुनाव पर क्या कहा
बसपा को बीजेपी की बी पार्टी कहे जाने के सवाल पर इमरान मसूद ने कहा, मैं कहता हूं समाजवादी पार्टी तो बीजेपी की 'ए' पार्टी है. दोनों ने मिलकर ऐसा खेल खेला कि सबको बाहर कर दिया. एक ने सरकार बना ली और दूसरा विपक्ष में बैठ गया. हम तो कहते हैं कि समाजवादी पार्टी बीजेपी की 'ए' पार्टी है. उपचुनावों पर इमरान मसूद ने कहा कि पता नहीं हम लड़ेंगे या नहीं लड़ेंगे लेकिन अगर रामपुर में पार्टी अपना प्रत्याशी उतारेगी तो मैं प्रचार करने जरूर आउंगा.


Rampur By-Election: रामपुर से मुस्लिम उम्मीदवार को उतारेगी BJP? पार्टी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का बड़ा बयान