Rampur: आजम खान के घर पहुंचे कांग्रेस नेता ने सपा को लेकर कहा- शीशे में आ चुकी है दरार, CM योगी से की बड़ा दिल दिखाने की अपील
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, आजम खान जब जेल से बाहर आएंगे तो बहुत बड़े-बड़े खुलासे करेंगे. समाजवादी पार्टी और आजम खान के बीच नाराजगी पर उन्होंने कहा शीशे में दरार आ चुकी है.
![Rampur: आजम खान के घर पहुंचे कांग्रेस नेता ने सपा को लेकर कहा- शीशे में आ चुकी है दरार, CM योगी से की बड़ा दिल दिखाने की अपील Rampur Uttar Pradesh Congress leader Acharya Pramod Krishnam reached SP leader Azam Khan house ANN Rampur: आजम खान के घर पहुंचे कांग्रेस नेता ने सपा को लेकर कहा- शीशे में आ चुकी है दरार, CM योगी से की बड़ा दिल दिखाने की अपील](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/29/9c552aca22651687665d39f0781af51a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम (Congress leader Acharya Pramod Krishnam) के नेतृत्व में हिन्दू संतों का एक प्रतिनिधिमंडल सपा नेता आजम खान (Azam Khan) के घर रामपुर पहुंचा और उन्होंने आजम खान के परिवार को ईद के तोहफे दिए. इसके बाद संतों ने आजम खान के परिवार के साथ बैठकर उनके घर पर रोजा इफ्तार किया. इस दौरान आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि जेल में सपा नेता आजम खान के साथ बहुत ज्यादती हो रही है, उनसे देश की कई इंटेलिजेंस एजेंसियों ने पूछताछ की है. जेल में उनके साथ अच्छा बर्ताव नहीं हो रहा है.
शीशे में दरार आ चुकी है-प्रमोद कृष्णम
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, मैं कुछ ज्यादा नहीं बोलना चाहता. आजम खान जब जेल से बाहर आएंगे तो बहुत बड़े-बड़े खुलासे करेंगे. समाजवादी पार्टी और आजम खान के बीच नाराजगी पर उन्होंने कहा शीशे में दरार आ चुकी है. आप समझ सकते हैं कि अब आजम खान और सपा के बीच दरार आ चुकी है. आजम खान को जेल में ठीक से इलाज भी नहीं मिल पा रहा है. उनके दांत में दर्द है लेकिन उसका जेल में सही इलाज नहीं हो पा रहा है जिससे वे तकलीफ में हैं.
सीएम बड़ा दिल दिखाएं-प्रमोद कृष्णम
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से संत होने के नाते बड़ा दिल दिखाने की मांग करते हुए कहा कि आजम खान के साथ जुल्म और ज्यादती हो रही है जो नहीं होनी चाहिए. इस दौरान आजम खान की पत्नी फातिमा, उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम सहित परिवार के सभी लोग घर पर मौजूद थे. इसके अलावा उनके कुछ समर्थक और आजम खान के करीबी नेता इस इफ्तार पार्टी में शामिल हुए.
ये भी पढ़ें:
UP Politics: अखिलेश यादव के बयान पर मायावती का पलटवार, बोलीं- मैं सीएम-पीएम बनूं या नहीं लेकिन....
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)