Uttar Pradesh News: समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता आजम खान (SP leader Azam Khan) को एक और झटका लगा है. आजम और उनके परिवार की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. खान के जौहर ट्रस्ट (Jauhar Trust) द्वारा संचालित रामपुर पब्लिक स्कूल (Rampur Public School) के भवन का पट्टा सरकार (UP government) द्वारा निरस्त किए जाने के बाद उसे खाली करने का नोटिस जारी किया गया है. उप जिलाधिकारी (सदर) निरंकार सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा अल्पसंख्यक विभाग (Minority Department) को एक पत्र जारी हुआ है जिसमें आजम खान के जौहर ट्रस्ट द्वारा अनियमितता के कारण उसका पट्टा निरस्त कर दिया गया है.
सिंह ने आगे बताया कि, इस संबंध में जिलाधिकारी ने चार सदस्यीय एक समिति गठित की थी. समिति ने सरकार के पत्र के मद्देनजर यह निर्णय लिया था कि जौहर ट्रस्ट के प्रबंधक को रामपुर पब्लिक स्कूल भवन को खाली करने एक नोटिस जारी किया जाए.
खाली करने के लिए 15 दिन की मोहलत
रामपुर के उप जिलाधिकारी निरंकार सिंह ने बताया कि इस सिलसिले में 15 फरवरी को नोटिस जारी किया गया और भवन खाली करने के लिए 15 दिन की मोहलत दी गई है. गौरतलब है कि रामपुर में जेल रोड स्थित जौहर शोध संस्थान के सरकारी भवन को तत्कालीन सपा सरकार ने आजम खान के जौहर ट्रस्ट को 100 रुपये वार्षिक के हिसाब से 99 साल के लिए पट्टे पर दिया था.
बता दें कि हाल ही में प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने आजम खान के जौहर ट्रस्ट द्वारा चलाए जा रहे रामपुर पब्लिक स्कूल के भवन का पट्टा निरस्त कर दिया था. जारी नोटिस में यह भी कहा गया है कि अगर 15 दिन के अंदर भवन खाली नहीं किया गया तो उसे खाली करने के लिए कार्रवाई की जाएगी. प्रशासन का कहना है कि आदेश के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी. वहीं अब इसे खाली कराने की कवायद शुरू कर दी गयी है.
UP Politics: चाचा शिवपाल यादव को भतीजे अखिलेश यादव का एक और बड़ा तोहफा, विधानसभा में बढ़ेगी हलचल