देश में लाउडस्पीकर और हनुमान चालीसा को लेकर चल रहे विवाद के बीच कई हिस्सों से अच्छी खबरें भी आ रही हैं. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के रामपुर (Rampur) में हिंदू-मुस्लिम एकता की अनूठी मिसाल तब देखने को मिली जब बालाजी की शोभायात्रा पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने फूल बरसाए और स्वागत किया. इस दौरान दोनों समुदाय के लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर प्यार बांटा और आपसी एकता की मिसाल कायम की.


एसएसपी ने क्या बताया
रामपुर के एसएसपी संसार सिंह ने बताया, बालाजी की शोभायात्रा निकाली गई जो शहर के कई इलाकों से गुजरी. शोभायात्रा का सबसे अच्छा दृश्य यह रहा जब मस्जिदों और धार्मिक स्थलों के सामने मुस्लिम भाईयों ने शोभायात्रा पर फूल बरसाए. उन्होंने गंगा जमुनी तहजीब और सांप्रदायिक भाईचारे का एक उदाहरण पेश किया.






हो रही सराहना
बालाजी की इस भव्य शोभायात्रा का आयोजन रामपुर शहर में कल यानी मंगलवार को किया गया था. हालांकि किसी तरह का विवाद न हो इसके लिए पहले से ही सुरक्षा के इंतजाम थे लेकिन यह अदभुत दृश्य देखकर पुलिसकर्मी भी खुश नजर आए और राहत की सांस ली. बता दें कि रामपुर मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र है. समुदाय के लोगों द्वारा ऐसा करने से अच्छा संदेश गया है और हर तरफ इसकी तारीफ की जा रही है. 


ये भी पढ़ें:


Firozabad News: बिना फिटनेस के स्कूली बसों में बैठाए जा रहे क्षमता से ज्यादा बच्चे, प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई


Loudspeaker Row: जानिए- यूपी में कितनी जगहों से हटाए गए लाउडस्पीकर, कितने हजार माइकों की कम की गई आवाज