Rampur News: रामपुर में क्रिसमस डे पर धर्मांतरण की साजिश, लालच देने वाला आरोपी गिरफ्तार
Religious Conversion in UP: रामपुर के एएसपी ने बताया कि, थानाध्यक्ष ने तत्काल कार्रवाई की और पादरी को गिरफ्तार कर लिया गया. मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाएगा.
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में रामपुर (Rampur) के पटवाई थाना क्षेत्र के सोहना गांव से क्रिसमस डे (Christmas Day) पर धर्म परिवर्तन (Religious Conversion) करने के लिए प्रेरित करने का एक मामला सामने आया है, जिसमें रामपुर निवासी एक पादरी पोलूस मसी का नाम सामने आया है. पादरी पर गांव में अनुसूचित जाति के लोगों को गुमराह कर प्रलोभन देकर धर्मांतरण कराने की कोशिश करने का आरोप है. आरोह है कि वह इसके लिए लोगों को लालच देता था. पुलिस (Rampur Police) अब उसे जेल भेजने की कार्यवाही कर रही है. बता दें कि इसके पहले भी यूपी में कई लोगों द्वारा धर्म परिवर्तन कराने के मामले सामने आए हैं.
किया गया गिरफ्तार
इस संबंध में थानाध्यक्ष पटवाई हरेंद्र यादव को जब सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंचे और आरोपी पादरी पोलूस मसी को गिरफ्तार किया. इस संबंध में ग्रामीण राजीव यादव की तहरीर पर पुलिस ने उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 की धारा 3 व 5(1) के तहत मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस के अनुसार आरोपी पादरी पोलूस मसी को अब जेल भेजा जाएगा.
एएसपी ने क्या बताया
इस संबंध में रामपुर के अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह ने बताया थाना अध्यक्ष पटवाई हरेंद्र यादव को आज सूचना मिली थी कि ग्राम सोहना थाना पटवाई में एक पादरी है जिनका नाम पोलूस मसी है और यह सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रहने वाला है. यह गांव में कुछ लोगों को इकट्ठा कर रहे हैं और अनुसूचित जाति के लोगों को धर्मांतरण कराने का प्रलोभन दे रहे हैं. इस पर थानाध्यक्ष ने तत्काल कार्रवाई की और पादरी को गिरफ्तार कर लिया गया. पटवाई के रहने वाले राजीव यादव की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर इन्हें कल जेल भेजा जाएगा.
UP Nikay Chunav: यूपी निकाय चुनाव के लिए कब आएगा इलाहाबाद हाई कोर्ट का फैसला, जानिए कब होगा इलेक्शन?