UP Bypolls: स्वार सीट पर लड़ेगी बीजेपी या अपना दल को मिलेगा मौका? तैयारियों से मिले ये संकेत
UP Byelection: अपना दल (एस) के जिलाध्यक्ष ने बताया, पिछली बार एकदम से टिकट हुआ था तो हमारे पास उतने वर्कर नहीं थे, लेकिन हमने अब गांव-गांव और हर बूथ तक संगठन तैयार किया है.
Suar Assembly by-Election: रामपुर की स्वार विधानसभा सीट से सपा विधायक अब्दुल्ला आजम (SP MLA Abdullah Azam) की विधायकी रद्द होने के बाद एक बार फिर उपचुनाव का बिगुल बज चुका है, जिसको लेकर सभी दल अपना दमखम दिखाने में लगे हैं. वहीं बीजेपी (BJP) का सहयोगी दल अपना दल (Apna Dal) एक बार फिर स्वार विधानसभा सीट पर अपनी दावेदारी को मजबूत बता रहा है. हालांकि अभी तक बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने स्वार विधानसभा सीट पर प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है. 2022 विधानसभा सामान्य निर्वाचन में भारतीय जनता पार्टी ने इस विधानसभा सीट पर अपने सहयोगी दल अपना दल से नवाब खानदान के चश्में चिराग नवाबजादा हैदर अली खान को चुनाव मैदान में उतारा था, जिन्हें विधानसभा चुनाव में 65,059 वोट प्राप्त हुए थे.
वहीं सपा के अब्दुल्ला आजम को 1,26,162 वोट प्राप्त हुए थे और सपा ने 61,103 वोट से जीत दर्ज की थी. अब एक बार फिर स्वार विधानसभा के लिए उपचुनाव होने जा रहा है, जिसके लिए 13 अप्रैल से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और 10 मई को मतदान और 13 मई को परिणाम आ जाएंगे. फिलहाल भारतीय जनता पार्टी और अपना दल से प्रत्याशी बनने के लिए कई नए दावेदार तैयार हैं, लेकिन अब पार्टी किस पर भरोसा जताकर प्रत्याशी बनाएगी यह देखना होगा. वहीं अब्दुल्ला आजम से संबंधित मामले में हाईकोर्ट से निर्णय आना भी बाकी है, जिसके बाद ही चुनाव की तस्वीर साफ हो पाएगी.
अपना दल जिलाध्यक्ष ने क्या कहा
अपना दल (एस) के जिलाध्यक्ष घनवीर सिंह ने बताया कि हमारी पार्टी यहां चुनाव लड़ी थी और हैदर अली खान को हमनें चुनाव लड़ाया था, लेकिन किसी कारण बस वह नहीं जीत सके. एक साल से ज्यादा समय हो गया है और हम हर बूथ पर काम कर रहे हैं. हमलोगों ने अभी एक बहुत बड़ा सम्मेलन स्वार में किया था, जिसमें हजारों की संख्या में लोग आए थे. हमने कई जोन बनाए हैं सभी नगर पंचायतों पर हमारे लोगों के साथ बैठक कर रहे हैं. अभी टांडा मैं बैठक करने आया हूं. अपना दल के लिए एक बड़ा समर्थन देहात और नगर से मिल रहा है. प्रत्याशी चाहे कोई भी हो अपना दल का प्रत्याशी जीतेगा. पिछली बार एकदम से टिकट हुआ था तो हमारे पास उतने वर्कर नहीं थे लेकिन हमनें अब गांव-गांव और हर बूथ तक संगठन तैयार किया है.
घनवीर सिंह ने कहा कि जितने अंतर से हम पिछली बार हारे हैं, उतने ज्यादा अंतर से इस बार हम जीतेंगे. यहां कई दावेदार हैं और दावेदारी करना सबका संवैधानिक हक है. कोई भी दावेदारी कर सकता है. 10-12 लोगों ने दावेदारी की है. स्वार विधानसभा पर प्रत्याशी के चेहरे को लेकर जिलाध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी और अपना दल का गठबंधन 2014 से चल रहा है. कैंडिडेट उतारने में कोई विवाद नहीं होगा. अपना दल को 18 सीटें मिली थीं. 18 सीटों पर अपना दल का हक है. रामपुर में दो उपचुनाव हुए. स्वार विधानसभा सीट पर हमारा कैंडिडेट उतरेगा.
अपना दल महिला मंच जिलाध्यक्ष ने क्या कहा
अपना दल एस की महिला मंच जिला अध्यक्ष पिंकी गौतम ने बताया कि हमारी तैयारी पूरी है. हमारी पार्टी अपना दल है का एक-एक कार्यकर्ता हमेशा चुनाव के मूड में रहता है. एक से डेढ़ वर्ष का जो समय मिला है इसमें हमनें यहां डोर टू डोर हर बूथ पर जाकर वोट तैयार किया है. हमारा यहां हर समुदाय में चाहे वह हिंदू हों या मुस्लिम हों या किसी और समुदाय का हो वोट है. हमारी पूरी कोशिश यह रहेगी कि हमारा प्रत्याशी बहुत अच्छे स्तर पर प्रदर्शन करे और बहुत अच्छे से यहां से जीतकर जाए. महिलाओं का भी यहां पर अपना दल एस को अच्छा समर्थन मिलेगा. महिलाएं भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही हैं.
पिंकी गौतम ने आगे कहा कि, हर धर्म हर समुदाय का हर व्यक्ति जुड़ रहा है और यह सीट तो अपना दल की ही है और अपना दल को ही मिलेगी. पार्टी जिसको भी यहां से अपना प्रत्याशी बनाएगी हम मिलकर उसको लड़एंगे. किसी भी तरह से पीछे नहीं हटेंगे. महिलाओं के लिए यहां पर कोई भी डिग्री कॉलेज नहीं है. गांवों से सीएचसी बहुत दूर है. सरकार उस पर काम कर रही है. यहां अगर अपना दल एस का विधायक बनता है तो पूरी कोशिश यह रहेगी कि समस्याओं को जगह-जगह सुना जाए. महिलाओं में भी बेरोजगारी ज्यादा है. अगर यहां से हमारा विधायक बनता है तो उन सभी समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा.