Uttar Pradesh News: यूपी में रामपुर (Rampur) की टांडा तहसील के ग्राम पंचायत बादली में ग्रामीणों को सरकारी राशन न मिलने का मामला सामने आया है. ग्रामीणों की शिकायत है कि उन्हें काफी समय से सरकारी कोटे से राशन नहीं मिला है जबकि केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार की योजना के तहत महीने में दो बार राशन वितरण के लिए दिया जा रहा है. बावजूद इसके कोटा डीलर की मनमानी के चलते ग्रामीण तक राशन नहीं पहुंच रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि कोटा डीलर उनका साइन या अंगूठा लगवा लेता है और पर्ची बनाकर दे देता है लेकिन जब राशन लेने पहुंचते हैं तो राशन नहीं दिया जाता है. 


उपजिलाधिकारी ने क्या कहा
ग्रामीणों का आरोप है काफी शिकायत करने के बाद भी अधिकारियों ने भी इस मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है जबकि इस मामले में उप जिलाधिकारी टांडा अभिनीत कुमार की माने तो विभागीय कार्रवाई करते हुए कोटा डीलर को सस्पेंड करने की कार्रवाई की जाएगी और सस्पेंशन आने के बाद टर्मिनेशन कर दिया जाएगा, बादली ग्राम पंचायत में नया प्रस्ताव कराया जाएगा. वहीं ग्रामीणों को इस माह का राशन भी उपलब्ध कराया जाएगा.


Bhadohi Fire: भदोही में दुर्गा पूजा पंडाल में आग से 64 लोग झुलसे, दो की मौत, घायलों को वाराणसी किया गया शिफ्ट


बेच देता है कोटे का राशन-ग्रामीण
रामपुर की टांडा तहसील के बादली गांव में राशन डीलर द्वारा धांधली का मामला सामने आया है. यहां राशन डीलर ग्रामीणों को राशन देने के बजाय उनके हस्ताक्षर और अंगूठा लगवाकर पर्ची दे देता है लेकिन उन्हें राशन नहीं मिलता. इसे लेकर ग्रामीणों में नाराजगी है. ग्रामीणों ने इसको लेकर तहसील स्तर पर भी प्रदर्शन किया और उप जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा. ग्रामीणों का कहना है कि राशन डीलर मनमानी करता है और पिछले काफी समय से उन्हें राशन नहीं मिल रहा है जबकि सरकार की तरफ से दिए जाने वाले राशन में केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा महीने में दो बार राशन दिया जा रहा है. ग्रामीणों का आरोप है राशन डीलर कोटे का राशन बेच देता है.


भेजा गया सस्पेंशन लेटर-उप जिलाधिकारी
उप जिलाधिकारी टांडा अभिनीत कुमार की माने तो बादली गांव की राशन दुकान पहले से सस्पेंड थी. वहां की दुकान बहादुर गांव की मजरा में अटैच की गई थी. ग्राम वासियों द्वारा शिकायत की गई थी कि राशन डीलर द्वारा अंगूठा लगवा लिए गए हैं और उसके बदले में उनको पर्ची दी गई थी लेकिन बाद में राशन डीलर द्वारा उनको राशन उपलब्ध नहीं कराया गया. इसकी जांच हमने यहां एआरओ से करवाई जो सही पाई गई. उसी क्रम में कार्रवाई करते हुए दुकान की सस्पेंशन का लेटर डीएम साहब को भेजा जा चुका है. 


स्टॉक किया गया सील
वहीं उन्होंने बताया कि, राशन बेचने की शिकायत के क्रम में राशन बेचा नहीं गया है, राशन मौके पर पाया गया है और उसका जो स्टॉक है सील कर दिया गया है. उसकी दुकान जबलपुर से अटैच कर दी गई है और इस माह में उसका वितरण कराया जाएगा. वहीं कोटा डीलर के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करते हुए उसके सस्पेंशन के लिए लिख दिया गया है और जब उसका सस्पेंशन आ जाएगा तो उसका टर्मिनेशन करवाकर उस ग्राम पंचायत में नया प्रस्ताव कराया जाएगा.


UP Breaking News Live: तिकुनिया कांड की बरसी आज, मारे किसानों को दी जाएगी श्रद्धांजलि, राकेश टिकैत भी होंगे शामिल