रामपुर: यूपी के रामपुर जिले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय में शिक्षकों के मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट बनाने की प्रक्रिया चल रही थी. फॉर्म सबमिट करने के लिए कुछ संविदा कर्मियों को लगाया गया था. लेकिन इसी दौरान अभ्यर्थियों से फॉर्म के साथ रिश्वत भी ली गई. रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बनाई गई तीन सदस्यों की जांच कमेटी
वीडियो का संज्ञान लेते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने 2 संविदा कर्मियों की सेवा समाप्त कर दी है और उनके खिलाफ विभागीय जांच के बाद कानूनी कार्रवाई की बात कही है. इसके अतिरिक्त एक लिपिक को भी पटल से स्थानांतरित किया गया है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अनुसार उन्होंने तीन सदस्यों की जांच कमेटी बनाई है जो 3 दिन में इस संबंध में अपनी जांच रिपोर्ट देगी. रिपोर्ट मिलने के बाद सभी आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.
मामले को गंभीरता से लिया गया
मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुबोध कुमार शर्मा ने बताया एक वीडियो जानकारी में आया है जो 7 दिसंबर का है. टीचर्स के मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट बन रहे थे उसमें शुरू के एक घंटे में कुछ लोगों ने अभ्यर्थियों को बरगलाकर उनसे कुछ धन अर्जित किया था. मामले को गंभीरता से लिया गया है और जांच के लिए 3 सदस्यों की कमेटी का गठन किया गया है. कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी. 2 संविदा कर्मियों की सेवा समाप्त कर दी गई है. आगे भी जो दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: