Rampur Wall Collapsed: रामपुर में दर्दनाक हादसा, मकान की कच्ची दीवार गिरने से पांच बच्चे दबे, तीन की मौत
Rampur Wall Collapsed News: रामपुर के भोट थाना क्षेत्र के सनकरी गांव निवासी आले हसन का कच्चा मकान है, जिसमें वह भूसा रखता है. इसी मकान की कच्ची दीवार गिर गई और मलवे में पांच बच्चे दब गए.
UP News: उत्तर प्रदेश के रामपुर (Rampur) जिले के भोट थाना (Bhot Police Station) इलाके में कच्ची दीवार गिरने से उसके नीचे खेल रहे पांच बच्चे दब गए, जिसमें से तीन की मौत हो गई और दो घायल हैं. घायलों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है. हादसे के बाद आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और उसके बाद किसी तरह से सभी को बाहर निकाला. इस बीच तीन बच्चों की मौत हो चुकी थी. वहीं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. इससे गांव में चारों तरफ चीख-पुकार मच गई.
भोट थाना क्षेत्र के गांव सनकरी निवासी आले हसन का कच्चा मकान है, जिसमें वह भूसा रखता है. दोपहर करीब 12 बजे जब्बार की बेटी इनायत (8) साल, सद्दाम का तीन साल का बेटा अलतमश और सत्तार का बेटा सारिक उम्र तीन साल, छोटे की तीन साल की बेटी अनस, अलीम पुत्र शन्नू वहां पर खेल रहे थे. अचानक से आले हसन के मकान की कच्ची दीवार गिर गई. मलवे में पांचों बच्चे दब गए.
ग्रामीणों ने बच्चों को निकाला बाहर
इसके बाद चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और सभी को बाहर निकाला. साथ ही डॉक्टर के पास लेकर पहुंचे. डॉक्टर ने इनायत, अलतमश और अलीम को मृत घोषित कर दिया. वहीं अनस और सारिक को अस्पताल में भर्ती कराया है. तीनों बच्चों के परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है.
अपर पुलिस अधीक्षक ने क्या कहा?
रामपुर के अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह ने बताया कि अली हसन की दीवार के पास पांच बच्चे खेल रहे थे, सभी बच्चे बहुत कम उम्र के हैं, अचानक दीवार गिर गई, जिससे उसके नीचे पांचों बच्चे दब गए थे. घटना में तीन बच्चों की मौत हो गई है और दो बच्चे घायल हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है. सभी अधिकारियों ने मौके मुआयना किया है और आगे भी कार्रवाई की जा रही है.