(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rampur News: रामपुर में एंट्री करेंगे तो अब 'चाकू' से होगा आपका स्वागत, जानें- कैसे शहर की बढ़ेगी शान
Rampur DM: रामपुर के डीएम रविंद्र कुमार मंदार (Ravindra Kumar Mandar) ने बताया कि हम रामपुर के इतिहास को पुनर्जीवित करने का प्रयास कर रहे हैं और रामपुरी चाकू अपने आप में मशहूर है.
Rampur News: किसी शहर की अगर पहचान करनी हो, तो हम सबसे पहले वहां की फेमस चीज की बात करते हैं. हर शहर की अपनी कोई न कोई खासियत जरूर होती है. ऐसा ही एक शहर है, रामपुर. अब रामपुर (Rampur) के नाम से आपके जहन में वहां की सबसे फेमस चीज यानी रामपुरी चाकू का खयाल आ गया होगा. जी हां! हम इसी रामपुरी चाकू की बात कर रहे हैं.
दरअसल, रामपुर की पहचान कराने वाले इस रामपुरी चाकू का मॉडल अब जिले के जौहर चौक पर लगाया गया है, जो शहर की शोभा को बढ़ा रहा है. इसी के चलते रामपुर के डीएम रविंद्र कुमार मंदार ने बताया कि हम रामपुर के इतिहास को पुनर्जीवित करने का प्रयास कर रहे हैं. रामपुरी चाकू अपने आप में मशहूर है. यही वजह है कि जौहर चौक पर रामपुरी चाकू का मॉडल लगाया गया है.
क्या है मॉडल की खासियत?
रामपुर के जौहर चौक पर लगे इस रामपुरी चाकू का साइज 20 फीट तो वजन साढ़े आठ क्विंटल से ज्यादा है. बता दें कि ब्रास और स्टील से बने इस चाकू पर लगभग 35 लाख रुपये खर्च किए गए हैं. रामपुरी चौक पर लगे चाकू को बरेली के झुमके के मॉडल के बाद तैयार किया गया है. रामपुरी चाकू के इस मॉडल को मेटल से तैयार किया गया है, जो जल्द खराब नहीं होगा. साथ ही चाकू के मॉडल के मेटल मुरादाबाद से मंगाए गए हैं.
डीएम रविंद्र कुमार मंदार ने बताया कि हम रामपुर के इतिहास को पुनर्जीवित करने का प्रयास कर रहे हैं. रामपुरी चाकू अपने आप में मशहूर है और यही वजह है कि रामपुरी चाकू के मॉडल को जौहर चौक पर लगाया गया है. बता दें कि यह मॉडल शहर की सुंदरता को चार चांद लगा रहा है और आते-जाते सभी लोगों की इस पर नजर पड़ रही है.
यह भी पढ़ें:-