UP Election 2022: कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 125 उम्मीदवारों की सूची गुरुवार को जारी की. यह कांग्रेस की पहली सूची थी. पहली लिस्ट में रामराज को ओबरा विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है. आपको बताते चलें कि रामराज उभ्भा कांड के बाद पुलिस घेराबंदी तोड़कर प्रियंका से मुलाकात करके सुर्खियों में आए थे. जुलाई 2019 में घोरावल तहसील क्षेत्र के उभ्भा में हुए खूनी संघर्ष के मसले को आदिवासी उत्पीड़न से जोड़कर राष्ट्रीय स्तर पर उठाने वाली कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक बार फिर सोनभद्र में उम्भा निवासी रामराज को टिकट देकर आदिवासी समुदाय के उत्पीड़न व उनके विकास में सरकार की उदासीनता का कार्ड को खेला है.
बीजेपी को मिलेगी कड़ी टक्कर
यूपी विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को घोषित 125 उम्मीदवारों की जारी पहली लिस्ट में उभ्भा कांड के बाद पुलिस घेराबंदी तोड़कर प्रियंका से मुलाकात करने वाले रामराज गौड़ को ओबरा से टिकट देने के साथ ही जहां जिले की सियासत एक बार फिर से गरमा गई है. वहीं राज्य मंत्री संजीव गौड़ के विधायकी वाली सीट पर कांग्रेस के मास्टर स्ट्रोक ने बीजेपी के सामने बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है. आपको बताते चलें कि जिले में चार विधानसभा सीटों पर चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ी हुई है. वर्तमान में सोनभद्र की चार सीटों में से तीन पर बीजेपी और एक पर उसके सहयोगी दल अपना दल का कब्जा है.
विश्वास पर खरा उतरने का करूंगा प्रयास
रामराज गौड़ ने कहा, ''मैं एक आदिवासी कमजोर व्यक्ति था. मैं गरीब परिवार से आते हूं. मेरे दादा के जमाने से हम लोग कांग्रेसी थे और प्रियंका गांधी ने मेरे ऊपर विश्वास कर मुझे जिला अध्यक्ष बनाया और अब ओबरा विधानसभा से प्रत्याशी बनाया है. मैं भी लगातार आदिवासी समुदाय के लोगों और वनाधिकार के मामलों को लेकर काम किया है और आगे भी उनके विशवास पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा.
यह भी पढ़ें: