एंटरटेनमेंट डेस्क, एबीपी गंगा। फिल्म ‘मानसून वेडिंग’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाले रणदीप हुड्डा का का जन्म 30 अगस्त 1976 को रोहतक में हुआ था। उन्होंने 17 साल में ही अपने फिल्मी करियर की शुरुआत कर दी थी। वह हमेशा से ही अपनी एक्टिंग की वजह से चर्चा में रहे हैं फिल्म जिस्म-2 , किक, वंस अपॉन अ टाइम और सबरजीत जैसी फिल्मों में रणदीप अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं। फिल्म 'हाईवे' में एक किडनैपर की भूमिका से लेकर सरबजीत के मुख्य किरदार तक वो कई रूप में दिख चुके हैं।



रणदीप हुड्डा अपने स्कूल के दिनों में बहुत ही शरारती थे। जिसकी वजह से स्कूल में उन्हें रणदीप डॉन कहकर बुलाया जाता था। उन्होंने अपने स्कूल में पढ़ाई की शुरुआत सोनीपत से की और आगे की पढ़ाई के लिए ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न गए। जहां उन्होंने ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट से पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली।



एक इंटरव्यू में रणदीप हुड्डा ने अपने से जुड़ा एक किस्सा बताया की, जब वो ऑस्ट्रेलिया मे  मेलबर्न में पढ़ाई कर रहे थे वहां रहने के लिए गुजारा करना आसान नहीं था। गुजारा करने के लिए उन्हें कई छोटे-छोटे काम किए जैसे की वेटर, टैक्सी ड्राइवर और कार धोने का काम तक किया।



एक्टर रणदीप हुड्डा का बचपन काफी बुरा गुजरा है। बचपन में ही रणदीप हुड्डा के माता-पिता अलग हो गए थे। रणदीप ने अपना बचपन अपनी के साथ दादी बिताया। एक इंटरव्यू में रणदीप ने कहा था कि उन्हें उस वक्त ऐसा लगा था जैसे उनके माता-पिता ने उन्हें धोखा दिया।



2000 में इंडिया लौटने के बाद उन्होंने एक एयरलाइन कंपनी के मार्केटिंग डिपार्टमेंट में काम किया और साथ ही मॉडलिंग और थियेटर में भी काम करने लगें। एक प्ले के रिहर्सल के दौरान मीरा नायर ने उन्हें देखा और अपनी आने वाली फिल्म के लिए ऑडीशन देने के लिए कहा। रामगोपाल वर्मा की फिल्म ‘डी’ में भी रणदीप ने काम किया था लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रही।



रणदीप अपने करियर का टर्निंग प्वाइंट फिल्म 'वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई' को मानते हैं। एक वक्त ऐसा भी था जब फिल्मों के अलावा रणदीप अपनी लव लाइफ को लेकर भी लाइम लाइट में बने हुए थे। सूत्रो के अनुसार, रणदीप हुड्डा ने सुष्मिता सेन को 3 साल तक डेट किया। फिर साल 2008 दोनों का ब्रकेअप हो गया हालांकि दोनों के अलग होने की कोई वजह सामने नहीं आई।