नोएडा. दिल्ली में कोरोना के मामले फिर तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना के यहां रोजाना हजारों मामले सामने आ रहे हैं. दिल्ली में कोरोना की रफ्तार को लेकर नोएडा प्रशासन ने अहम फैसला लिया है. अब दिल्ली से नोएडा जा रहे लोगों की कोरोना जांच की जाएगी. दिल्ली से लगे नोएडा की कुछ सीमाओं पर रैंडम कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं. अगर रैंडम चेकिंग के दौरान कोई पॉजिटिव पाया जाता है, तो उसे दिल्ली वापस भेज दिया जाएगा. वहीं अगर नोएडा के निवासी पॉजिटिव पाए जाते हैं, तो उन्हें कोविड-19 अस्पताल में भर्ती करा दिया जाएगा.


यहां हो रहे हैं रैंडम टेस्ट
दिल्ली से आने वाले यात्रियों की स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा रैंडम टेस्ट किया जा रहा है. टेस्ट के लिए टीम बनाकर डीएनडी एवं चीला बॉर्डर की ओर से आने वाले व्यक्तियों की रैंडम चेकिंग कराने के निर्देश दिए हैं. इस कार्य में पुलिस का भी सहयोग लिया जा रहा है.


जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने कहा कि दिल्ली से नोएडा बॉर्डर पूरी तरीके से खुला हुआ है और पहले की तरह लोगों का आवागमन होता रहेगा. अभी केवल रैंडम टेस्ट किये जा रहे हैं.


ये भी पढ़ें:



यूपी में 69000 सहायक शिक्षकों की नियुक्ति का रास्ता साफ, SC ने बढ़े हुए कट ऑफ को दी अनुमति


ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा का हमला, कहा- कांग्रेस एक डूबता जहाज, जो इसमें बैठेगा वो...