मथुरा: उत्तर प्रदेश के वृन्दावन स्थित ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में बृहस्पतिवार को रंगभरनी एकादशी के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. इस दौरान हजारों की संख्या में लोग दर्शनों के लिए उमड़ पड़े.


भक्तों को देते हैं दर्शन
इस मौके पर ठाकुर बांकेबिहारी जगमोहन में आकर एक हुरियार के वस्त्रों में सज-धजकर भक्तों को दर्शन देते हैं और सेवायत पुजारीगण उन पर प्रसाद के रूप में भगवान की ओर से सोने-चांदी से बनी पिचकारियों से टेसू के फूलों से बना प्राकृतिक रंग बरसाते हैं.


इस रंग में सराबोर होने के लिए श्रद्धलुओं की भीड़ एक-दूसरे पर गिरती नजर आई. वहीं, कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच भीड़ एकत्र होने के चलते बचाव संबंधी नियमों का पालन सुनिश्चित करने में पुलिस-प्रशासन असफल रहा.


पहन रखा था मास्क
मंदिर के महाप्रबंधक मुनीष शर्मा ने बताया कि लोगों को पहले ही सूचित किया गया था कि होली के अवसर पर क्षमता से ज्यादा श्रद्धालु मंदिर में नहीं आएं. हालांकि, लोगों ने मास्क पहने हुए थे.


बढ़े हैं कोरोना के मामले
स्वास्थ्य विभाग के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. जितेंद्र सिंह ने बताया कि जिले में अन्य राज्यों की तरह कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में अचानक तेजी दर्ज की गई है. बीते 24 घंटों में भी जिले में 14 नए मामले पाए गए हैं, जो इस माह के सर्वाधिक हैं.


ये भी पढ़ें:



UP: 5 हजार पहुंची कोरोना एक्टिव संक्रमितों की संख्या, 6 लाख के पार हुआ आंकड़ा