फिल्म मर्दानी 2 का फर्स्ट शूटिंग शेड्यूल हुआ खत्म, रानी इस शहर में शुरू करेंगी शूटिंग
रानी मुखर्जी की अपकमिंग फिल्म मर्दानी 2 की चल रही राजस्थान मे शूटिंग पूरी हो चुकी है। अब इसके बाद रानी मुंबई में फिल्म की शूटिंग शुरु करेंगी।
![फिल्म मर्दानी 2 का फर्स्ट शूटिंग शेड्यूल हुआ खत्म, रानी इस शहर में शुरू करेंगी शूटिंग Rani Mukherjee Film Mardani 2 First Shedule Shooting Finish फिल्म मर्दानी 2 का फर्स्ट शूटिंग शेड्यूल हुआ खत्म, रानी इस शहर में शुरू करेंगी शूटिंग](https://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/9/2019/05/29123044/Rani-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
एबीपी गंगा, बॉलीवुड की बबली यानि रानी मुखर्जी मर्दानी 2 के सीक्वल में नजर आएंगी। आपको बते दे इस फिल्म की शूटिंग मई में राजस्थान में शुरू हुई थी और अब फिल्म का ये पहला शेड्यूल खत्म हो चूका है। हाल ही में रानी मुखर्जी ने राजस्थान से शूटिंग की कुछ तस्वीरें शेयर भी थी। जिसमें वे पुलिस के लोगो के साथ मस्ती करती दिखाई दी थी। फिल्म के प्रोडक्शन हाउस ने रैपअप की एक फोटो भी शेयर की है। जिसमें रानी मुखर्जी फिल्म की पूरी टीम के साथ नजर आ रही हैं। इसमें सभी ने ब्लैक कलर की टी-शर्ट पहनी है। साथ ही फिल्म के नाम की टी-शर्ट भी वियर की है। इसमें रानी मुखर्जी का अपनी टीम के साथ बेहतरीन बॉन्ड नजर आ रहा है।
एक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक मर्दानी 2 फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है। वहीं राजस्थान के कोटा और जयपुर में इसकी कई बेहतरीन सीन्स को शूट किया गया है। यानि दर्शको को कोटा और पिंक सिटी देखने को मिलेगा। अब आपको बते दे, राजस्थान के बाद इस फिल्म की शूटिंग मुंबई में शुरू होगी। गौरतलब है कि शूटिंग के दौरान रानी मुखर्जी सूबे की मशहूर पुलिस अधिकारी और एएसपी डॉक्टर अमृता दूहन से भी मुलाकात की थी। इतना ही नहीं अपनी फिल्म की दुआं करने एक्ट्रेस रानी मुखर्जी अजमेर शरीफ दरगाह अपने भाई राजा मुखर्जी के साथ पहुंची।
अगर हम बात करें मर्दानी 2 फिल्म की तो रानी मुखर्जी एसपी शिवानी शिवाजी रॉय के दमदार किरदार में फिर से नजर आएंगी। पहली फिल्म में भी रानी ने अपनी परफॉर्मेंस से अपने फैंस का साथ ही सबका दिल जीत लिया था। वह फिल्म चाइल्ड ट्रैफिकिंग के मुद्दे पर आधारित थी। मर्दानी फिल्म इतनी हिट हुई की फिल्म के मेकर्स ने इसका सीक्वल बनाने का फैसला किया। इस फिल्म का निर्देशन गोपी पुथरन कर रहे हैं। इस फिल्म से गोपी डायरेक्शन के फील्ड में डेब्यू कर रहे हैं। गोपी पुथरन ही मर्दानी फिल्म के लेखक भी है। रानी मुखर्जी के पति आदित्य चोपड़ा इस फिल्म के निर्माता हैं।
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)