फिल्म 'मर्दानी 2' में रानी मुखर्जी के किरदार का हुआ खुलासा, खाकी वर्दी में दिखा अंदाज
हाल ही में रानी मुखर्जी की आने वाली फिल्म मर्दानी 2 का फर्स्ट लुक सामने आया है। मर्दानी में पुलिस शिवानी शवाजी रॉय की भूमिका निभाने वाली रानी मुखर्जी एक बार फिर मर्दानी 2 में गुंडो से लड़ती हुई नजर आएगी।
एबीपी गंगा, रानी मुखर्जी अपनी अपकमिंग फिल्म मर्दानी 2 में एक बार फिर से दमदार पुलिस की भूमिका में नजर आने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। यश राज फिल्म्स ने रानी मुखर्जी के किरदार का खुलासा किया है। फिल्म में रानी मुखर्जी एक निडर पुलिस अधिकारी शिवानी शिवाजी राव के किरदार में दिखेंगी। साल 2014 में रानी मुखर्जी ने मर्दानी में बेस्ट परफॉर्मेंस दिया था, फिल्म की स्टोरी ने सबको चौंका कर रख दिया। मर्दानी 2 में एक बार फिर से रानी बच्चो के तस्करों से लड़ती हुई नजर आने वाली हैं। फिल्ममेकर्स ने उनके किरदार का खुलासा करते हुए फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया है। इस लुक में रानी मुखर्जी ने पुलिस का यूनिफॉर्म पहना हुआ है, वह बहुत सक्रिय और तेज-तर्रार नजर आ रही हैं। यश राज फिल्म्स ने ट्विटर पर फर्स्ट लुक शेयर करते हुए लिखा रानी मुखर्जी मर्दानी 2 में एक पुलिस अधिकारी बनी हैं। रानी मुखर्जी मर्दानी 2 में शिवानी जो पुलिस सुपरिटेंडेंट होती हैं। मर्दानी 2 में रानी मुखर्जी 21 वर्षीय विलेन से क्राइम के खिलाफ लड़ाई करती हुई नजर आने वाली हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान रानी मुखर्जी ने खुलासा किया था कि मर्दानी उनके दिल के बेहद करीब हैं। रानी मुखर्जी ने कहा कि मर्दानी 2 की स्क्रीप्ट बहुत ही शानदार है और विलेन का कैरेक्टर बहुत ही उम्दा तरीके से लिखा गया है। मर्दानी के सीक्वल को रानी मुखर्जी के पति आदित्य चोपड़ा प्रोड्यूस कर रहे हैं जबकि गोपी पुथरन इसे डायरेक्ट कर रहे हैं। रानी मुखर्जी आखिरी बार हिचकी में नजर आई थी, इस फिल्म में भी रानी मे अपने शानदार अभिनय से सबका दिल जीत लिया था। रानी मुखर्जी ने भले ही कुछ समय से बड़े परदे से दूरी बना ली हो या बहुत कम फिल्मों में नजर आती हो। लेकिन एक दौर था जब रानी मुखर्जी की गिनती टॉप के एक्ट्रेस में होती थी। फिल्म के रिलीज होने की अभी कोई खबर सामने नहीं आई है, लेकिन फिल्ममेकर्स का कहना है कि फिल्म इस साल के आखिरी में रिलीज हो सकती है।