UP Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव के रण में गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने आज प्रतापगढ़ (Pratapgarh) के रानीगंज (Raniganj Seat) में चुनावी जनसभा को संबोधित किया और बीजेपी के पक्ष में मतदान करने की अपील की. इस मौके पर अमित  शाह ने एक बार फिर से सपा-बसपा (Samajwadi Party) और कांग्रेस (Congress) पर जमकर निशाना साधा और बीजेपी सरकार की तमाम उपलब्धियों को गिनाया. यही नहीं अमित शाह ने यूपी चुनाव में बीजेपी की जीत को लेकर एक बार फिर से बड़ा दावा किया. इस जनसभा के दौरान अमित शाह ने बताया कि इस बार यूपी में बीजेपी और उसकी सहयोगी पार्टियां मिलकर कितनी सीट जीतने जा रही हैं. 


अमित शाह ने किया ये दावा


प्रतापगढ़ के रानीगंज में बीजेपी के रैली में बड़ी संख्या में लोग नजर आए. अमित शाह ने यहां से बीजेपी प्रत्याशी धीरज ओझा के समर्थन में वोट मांगे और दावा किया कि बीजेपी एक बार फिर से राज्य में सरकार बनाने जा रही है. अमित शाह ने कहा कि पहले तीन चरणों में सपा-बसपा और कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है. यूपी चुनाव के बाद बीजेपी और उसके सहयोगी दल मिलकर 300 से ज्यादा सीटें जीतेंगे और राज्य में प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे. इस दौरान अमित शाह ने सपा समेत तमाम विरोधी दलों पर भी निशाना साधा. 



सपा पर साधा निशाना


अमित शाह ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि "2014, 2017 और 2019 में उत्तर प्रदेश की महान जनता ने भाजपा को जिताने का काम किया है. नरेन्द्र मोदी जी ने कहा था कि भाजपा सरकार गरीबों, पिछड़ों और दलितों की सरकार है. ये समाजवादी पार्टी वाले तब मजाक उड़ा रहे थे. अखिलेश बाबू, हम हिसाब देने आए हैं और आपका हिसाब मांगने भी आए हैं." 


ये भी पढ़ें- 


Firozabad News: फिरोजाबाद में बेखौफ बदमाशों ने की Bank कर्मचारी की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस


Noida Twin Tower: ट्विन टॉवर को गिराने के लिए जुटी 200 मजदूरों और इंजीनियरों की टीम, मैनुअली तोड़ी जा रही हैं दीवारें