लखनऊ, एबीपी गंगा। लखनऊ पुलिस रणजीत बच्चन हत्याकांड के मुख्य शूटर और 50 हजार के इनामी जितेंद्र वर्मा को गिरफ्तार करने में कामयाब रही है। इनकाउंटर के दौरान पुलिस ने जितेंद्र को धरदबोचा।आलमबाग इलाके में हुई पुलिस से मुठभेड़ के दौरान जितेंद्र घायल हो गया है। बता दें कि गुरुवार को लखनऊ पुलिस ने रणजीत हत्याकांड का खुलासा किया था। पुलिस ने साजिशकर्ता समेत तीन आरोपी दबोचे थे, लेकिन शूटर जितेंद्र फरार चल रहा था। उसे भी अब गिरफ्तार कर लिया गया है।


बता दें कि दो फरवरी को हिंदूवादी नेता रणजीत बच्चन की हजरतगंज ग्लोब पार्क के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सुबह सवेरे हुई इस हत्या ने राजधानी की पुलिसिंग पर सवाल खड़े कर दिए थे। जिसके बाद लखनऊ पुलिस ने 8 टीमें गठित कर 4 दिनों में हत्याकांड का खुलासा कर दिया।


लखनऊ पुलिस ने इस मामले में रणजीत बच्चन की दूसरी पत्नी स्मृति वर्मा, उसके प्रेमी दीपेंद्र वर्मा समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया, लेकिन रणजीत बच्चन और उनके मौसेरे भाई आदित्य श्रीवास्तव को गोली मारने वाला मुख्य शूटर जितेंद्र वर्मा पुलिस की गिरफ्त से बाहर था। लखनऊ पुलिस ने जितेंद्र पर 50,000 का इनाम भी घोषित किया था।


शुक्रवार देर रात बाइक से रायबरेली भागने की फिराक में जा रहे जितेंद्र वर्मा को पुलिस ने एनकाउंटर के दौरान धरदबोचा। जितेंद्र वर्मा के पैर में गोली लगी, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्य शूटर जितेंद्र के पास से पुलिस को एक मुंगेर की पिस्टल भी बरामद हुई है। मौके से बरामद खोखे और एनकाउंटर में मिले खोखे 32 बोर के थे। लिहाजा पुलिस को शक है कि बरामद पिस्टल से ही रणजीत बच्चन की भी हत्या की गई थी। आलमबाग इलाके में सीओ कैंट के दफ्तर के पीछे हुई इस मुठभेड़ की सूचना पुलिस के आला अफसरों को मिली। क्राइम ब्रांच तमाम अफसर भी मौके पर पहुंच गए। अब जितेंद्र वर्मा को पुलिस रिमांड पर लेकर इस हत्याकांड की बाकी कड़ियों को भी जोड़ने की कोशिश करेगी।


यह भी पढ़ें:


रणजीत का एक थप्पड़ बना उनकी मौत का कारण, दूसरी पत्नी ही निकली कातिल;बॉयफ्रेंड संग रची थी साजिश

रणजीत बच्चन हत्याकांडः मुंबई से एक शूटर गिरफ्तार, जल्द सुलझेगी गुत्थी ? ABP Ganga