लखनऊ, एबीपी गंगा। हिंदू महासभा नेता रणजीत बच्चन हत्याकांड मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध की तस्वीर जारी की है। पुलिस की 8 टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हैं। कहा जा रहा है कि संदिग्ध की सूचना देने वाले को पुलिस की तरफ से 50 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा। यहां तक की उसकी पहचान भी गुप्त रखी जाएगी। संदिग्ध की सूचना मोबाइल नंबर (9454400137) पर दे सकते हैं या फिर cplkw137@gmail.com इस मेल आईडी पर सूचना दी जा सकती है। 


बता दें कि राजधानी लखनऊ में बीते 6 महीनों के भीतर रविवार ( 2 फरवरी) को दूसरे हिंदूवादी नेता और विश्व हिंदू महासभा के अध्यक्ष रणजीत बच्चन की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बाइक सवार बदमाश इस घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए हैं।


रविवार को राजधानी के पॉश इलाके हजरतगंज में बाइक सवार बदमाशों ने 40 वर्षीय विश्व हिन्दू महासभा के अध्यक्ष रणजीत बच्चन को गोली मार दी। घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया, जब बच्चन अपने करीबी और मौसेरे भाई आदित्य श्रीवास्तव के साथ मॉर्निंग वॉक पर घर से निकले थे। जैसे ही ये दोनों इलाके के ग्लोब पार्क के पास पहुंचे, तभी पीछे से शॉल ओढ़कर आए बदमाशों ने पहले उनसे मोबाइल मांगा और फिर ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरू कर दिया। गोली लगने से रणजीत बच्चन की मौके पर ही मौत हो गई,  जबकि दाहिने हाथ में गोली लगने से आदित्य घायल हो गए, जिन्हें ट्रामा सेंटर भी इलाज के लिए भर्ती कराया गया।



मामले में तुरंत एक्शन लेते हुए चौकी इंचार्ज परिवर्तन चौक संदीप तिवारी सहित 4 पुलिसकर्मियों को  सस्पेंड कर दिया गया। इस बीच पुलिस के हाथ कुछ सीसीटीवी फुटेज लगे हैं, जिनमें संदिग्ध नजर आ रहा है। पुलिस ने संदिग्ध की तस्वीरें जारी की है और जानकारी देने वाले को 50 हजार का इनाम देने की घोषणा की है।


वहीं, मृतक के परिजनों की तरफ से प्रशासन को पत्र लिखा गया है। जिसमें 50 लाख की आर्थिक सहायता, सरकारी आवास, सरकारी नौकरी, शस्त्र लाइसेंस और घटना का जल्द खुलासा कर आरोपियों को सजा दिलाने की मांग की गई है।


इस हत्याकांड को लेकर भी राजनीति शुरू हो चुकी है। प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष अजय लल्लू ने यूपी की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस्तीफे की मांग की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बुरी तरह ध्वस्त है और अब मुख्यमंत्री को इस्तीफा देकर गोरखपुर चले जाना चाहिए।


यह भी पढ़ें:


लखनऊ में हिंदूवादी नेता रंजीत सिंह की गोली मारकर हत्या | Ranjeet Singh | ABP Ganga


लखनऊ में दिनदहाड़े चली गोलियां, हिंदू महासभा के अध्यक्ष की मौत; चौकी इंचार्ज पर गिरी गाज