कांग्रेस में गुटबाजी को रंजीत रावत ने बताया आंतरिक लोकतंत्र, कहा- नेहरू और गांधी के विचारों में भी थी भिन्नता
उत्तराखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रंजीत रावत ने कांग्रेस में गुटबाजी को आंतरिक लोकतंत्र बताया है. उनका कहना है कि गांधी और नेहरू के विचार भी नहीं मिलते थे और मतभेद हो जाता था.
![कांग्रेस में गुटबाजी को रंजीत रावत ने बताया आंतरिक लोकतंत्र, कहा- नेहरू और गांधी के विचारों में भी थी भिन्नता Ranjeet Rawat told factionalism in Congress is internal democracy ANN कांग्रेस में गुटबाजी को रंजीत रावत ने बताया आंतरिक लोकतंत्र, कहा- नेहरू और गांधी के विचारों में भी थी भिन्नता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/21/0e221ae166b6a2af98bbf2640232478f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
देहरादूनः उत्तराखंड कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि मुझे मौका देने के लिए कांग्रेस नेतृत्व को धन्यवाद देता हूं. हमारा मकसद होगा इस सरकार को बदलकर शहीदों ने जो सपने देखे थे वैसी सरकार लाना. उन्होंने कहा कि हरीश रावत का चेहरा सर्वमान्य है, वहीं सबसे बड़े नेता हैं, उनके चेहरे के साथ हम चुनाव में जाएंगे.
सब साथ मे करेंगे चुनाव की तैयारीः रंजीत रावत
नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि प्रीतम सिंह भी खुश हैं. वो मुझे सबके सामने आशीर्वाद देंगे. राहुल गांधी ने मुझसे कहा है कि बड़ी जिम्मेदारी दी जा रही है आपको सबको साथ लेकर पार्टी के लिए काम करना है. वहीं उत्तराखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रंजीत रावत ने कहा नई टीम में सभी को मौका देने की कोशिश आलाकमान ने की है, जो लोग नाराज है हो सकता है उनके कद के साथ न्याय न किया गया हो लेकिन कुछ दिनों में सब ठीक हो जाएगा और सब साथ चुनाव की तैयारियों में लगेंगे.
गांधी और नेहरू के विचारों में थी भिन्नताः रंजीत रावत
रंजीत रावत का कहना है कि 'उत्तराखंड में जहां तक गुटबाजी की बात है तो कांग्रेस में हमेशा से मतभेद रहा है. गांधी और नेहरू के विचार भी नहीं मिलते थे और मतभेद हो जाता था. लेकिन सब साथ रहे और आंतरिक लोकतंत्र यहीं है सब अपनी बात कह रहे है. हरीश रावत सीएम होंगे या नहीं ये तो आलाकमान तय करेगा लेकिन पहला लक्ष्य यही हो कि कैसे हम अपनी सरकार बनवाये.'
गौरतलब है कि उत्तराखंड कांग्रेस ने गणेश गोदियाल को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाया है तो वहीं प्रीतम सिंह को नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है. हरीश रावत कैम्पेन कमेटी के अध्यक्ष बनाए गए हैं और भुवन कापड़ी, रंजीत रावत, तिलक राज बेहड़ व जीत राम को कार्यकरी अध्यक्ष बनाया गया हैं.
इसे भी पढ़ेंः
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अर्थव्यवस्था को लेकर दी चेतावनी, कहा- आगे 1991 से भी मुश्किल आ रहा है वक्त
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)