भदोही: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में एक ग्राम विकास अधिकारी सहित दो लोगों के खिलाफ सरकारी आवास दिलाने के नाम पर एक महिला से दुष्कर्म के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक मामला जिले के सुरयावा थाना क्षेत्र स्थित अभोली विकास खंड के एक गांव से जुड़ा है.


यहां 18 साल की एक विवाहिता को गत 22 जून को सरकारी आवास के कागज पर हस्ताक्षर करने के बहाने ग्राम विकास अधिकारी संतोष कुमार और बनवारी बिन्द ने जूनियर हाई स्कूल भवन में बुलाया.


पुलिस सूत्रों ने बताया कि महिला ने 9 अगस्त को दर्ज कराए गए मुकदमे में आरोप लगाया है कि ग्राम विकास अधिकारी और बनवारी दोनों शराब के नशे में थे. उसके पहुंचने पर उसे भी जबरदस्ती शराब पीने को कहा जब उसने इन्कार किया तो दोनों हैवानियत पर उतर आए. महिला का ये भी आरोप है कि आरोपियों ने इस संबंध में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी. इस मामले में पुलिस ने दुष्कर्म और धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है.


यह भी पढ़ें: